You are here
Home > Jharkhand > किसान के बेटे ने NIT MCA प्रवेश परीक्षा में हासिल किया ऑल इंडिया 131 वां रैंक

किसान के बेटे ने NIT MCA प्रवेश परीक्षा में हासिल किया ऑल इंडिया 131 वां रैंक

झुमरीतिलैया में रहकर की पढ़ाई,देश के अग्रिणी शिक्षण संस्थान एनआईटी तिरुचिरापल्ली में होगा एडमिशन

विजय की सफलता से परिवार में खुशी का मौहाल

कोडरमा। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली एनआईटी एमसीए कॉमन इंट्रेंस टेस्ट ( NIMCET) में किसान के बेटे ने सफलता हासिल की है। बतादें की देश के प्रतिष्ठित और भारत सरकार के अधीन तकनीकी शिक्षा की अग्रणी संस्थानों में मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन कोर्स में दाखिला के लिए हर साल एनआईटी राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है। देशभर में महज 813 सीट है, जिसमें 30 हज़ार से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी। NIMCET ने रिजल्ट घोषित कर दिया है। NIT देश के 9 कॉलेज में ही MCA कार्यक्रम चलाती है। कोडरमा जिले के बजरंग नगर, झुमरीतिलैया में रहकर पढ़ाई करने वाले किसान सुरेश प्रजापति के पुत्र विजय कुमार प्रजापति ने NIT प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है। बेहद गरीब परिवार से आनेवाले विजय ने ऑल इंडिया रैंक के मामले में 131 वां रैंक हासिल किया है। छात्र विजय का यह दूसरा प्रयास है, पहले प्रयास में विजय को 1134 रैंक हासिल हुआ था। विजय का एडमिशन NIT तिरुचिरापल्ली कॉलेज में अब हो सकेगा। सफल छात्र विजय की सफलता से परिवार काफी खुश है, खासकर विजय के बड़े भाई बसंत कुमार गर्व महसूस कर रहें है। छात्र विजय ने बताया कि उसकी सफलता का श्रेय परिवार के सभी सदस्यों और शिक्षको को जाता है।

One thought on “किसान के बेटे ने NIT MCA प्रवेश परीक्षा में हासिल किया ऑल इंडिया 131 वां रैंक

Comments are closed.

Top