You are here
Home > Jharkhand > इंपेरियर क्लासेस के छात्रों का उम्दा प्रदर्शन, गणित विषय में ज्यादातर छात्रों को बेहतर रिजल्ट

इंपेरियर क्लासेस के छात्रों का उम्दा प्रदर्शन, गणित विषय में ज्यादातर छात्रों को बेहतर रिजल्ट

झुमरीतिलैया। वीर कुंवर सिंह चौक स्थित त्रिमूर्ति कॉप्लेक्स में संचालित इम्पेरियर क्लासेस ने जैक इंटरमीडिएट के विज्ञान संकाय में उम्दा प्रदर्शन किया है। इम्पेरियर क्लासेस में गणित विषय के विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं को तैयारी कराई गई थी। 2022 इंटर विज्ञान के घोषित परीक्षा फल में इस कोचिंग संस्थान के 95 छात्रों में सभी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। सभी छात्र प्रथम श्रेणी से पास किया है। इनमें 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 25 है। इम्पेरियर क्लासेज के संचालक बलदेव कुमार यादव ने बताया कि इस बार शत प्रतिशत छात्रों ने कामयाबी हासिल की है। गणित विषय में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं में मुस्कान गुप्ता 96,राहुल कुमार 97,कोमल कुमारी 94, रंजीत कुमार 98, काजल कुमारी 98, अकाश कुमार 91, रिंकी कुमारी 94 ,पायल कुमारी 94, निशांत कुमार 94 ,मिथुन कुमार 95, चंदन कुमार 93, सुधीर कुमार 90, रघुवीर कुमार 95,दीपक यादव 95,संदीप कुमार 94,दीपक यादव 91, सपना शर्मा 94, दयानंद कुमार यादव 90, राजेश कुमार 92,रोहित कुमार 89, निशांत कुमार 94 ,काजल कुमारी 89 प्रतिशत लेकर बेहतर प्रदर्शन किया। संचालक बलदेव कुमार यादव ने छात्र-छात्राओं को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

Top