You are here
Home > Jharkhand > डीवीसी द्वारा अधिग्रहण की गयी जमीन पर खुल रहा एंगेल्स हाई स्कूल, सीपीआई नें किया विरोध

डीवीसी द्वारा अधिग्रहण की गयी जमीन पर खुल रहा एंगेल्स हाई स्कूल, सीपीआई नें किया विरोध

हीरोडीह में किया नुक्कड़ सभा,25 को डीवीसी गेट पर देगी धरना-प्रदर्शन

कोडरमा। जयनगर प्रखंड के हिरोडीह बाजार मे मंगलवार को सीपीआई,जिला परिषद नें डीवीसी पावर प्लांट मे एंगेल्स हाईस्कूल खोले जाने के खिलाफ़ नुक्कड़ सभा किया। नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता रामेश्वर चौधरी ने किया। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा जिला मंत्री प्रकाश रजक ने कहा की डीवीसी मे एंगेल्स हाई स्कूल खुलना दुर्भाग्यपूर्ण है। क्षेत्र के विस्थापितों ने उम्मीद जताया था कि बांझेडीह पावर पलांट खुलने के बाद यहां के विस्थापितों को बिजली,पानी,स्वास्थ्य और शिक्षा भरपूर मिलेगा। लेकिन सुविधा नहीं देकर पूंजीपतियों के हाथों प्राइवेट स्कूल खोलकर बच्चों के साथ घोर अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अन्याय के खिलाफ पूरे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। सभा को संबोधित करते हुए पुरुषोत्तम यादव ने कहा कि एंगेल्स हाई स्कूल डीवीसी पावर प्लांट में खुलने जा रहा है। जो कि पैसे वालों के लिए यह स्कूल खुल रहा है। मंशा साफ है कि विस्थापित परिवार के बच्चे को शिक्षा से दूर किया जाए और पूंजीपतियों को जमीन मुहैया करा कर शिक्षा को बेच कर मुनाफ़ा कमा सके। भाकपा इसका विरोध करती है और मांग करती है कि यह विद्यालय डीवीसी उच्च विद्यालय की तौर पर सरकारी देखरेख में चलाया जाए। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व प्रमुख वीरेंद्र यादव ने कहा कि डीवीसी पावर प्लांट में मजदूरों के साथ घोर अन्याय हो रहा है। मजदूरों के समस्याओं को लेकर 25 फरवरी को डीवीसी पावर प्लांट गेट पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। नुक्कड़ सभा के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का अपील किया गया। सभा को महेश प्रसाद सिंह, काली सिंह,सोनिया देवी, नारायण रजक, हरि पासवान,रामचंद्र यादव,बुलाकी यादव,समीम खान, नंदलाल पंडित, विष्णु पंडित, किशोर चौधरी,सिकंदर कुमार, प्रदीप रजक, सरजू दास,बाबूलाल दास,बालकिशुन ठाकुर आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन काली सिंह ने किया।

Top