You are here
Home > Jharkhand > लॉकडाउन में ऑनलाइन हो रही है सीपीएस प्रोग्रेसिव स्कूल के विद्यार्थियों की पढ़ाई

लॉकडाउन में ऑनलाइन हो रही है सीपीएस प्रोग्रेसिव स्कूल के विद्यार्थियों की पढ़ाई

कोडरमा- असनाबाद झुमरीतिलैया स्थित चाईल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल ने शुरू की है। ऑनलाइन पढ़ाई कराने के पीछे वजह करोना वायरस COVID -19 महामारी से पूरे देश में लॉकडाउन होना बताया है। लॉक डाउन में जिसके स्कूल,कॉलेजे एवं सभी प्रकार के शैक्षणिक संस्थाने बंद हैं। ऐसे में बच्चों कों पढ़ाई से जोड़े रखना एक चुनौती से कम नहीं। वर्तमान स्थिति में परिस्थितियों को देखते हुए सीपीएस विद्यालय में ऑनलाइन क्लास व एक्स्ट्रा मार्क्स ऐप जूम ऐप के माध्यम से अभिभावकों और विद्यार्थियों को उपलब्ध कर उन्हें एप्स को जीटीएस स्कूल कोड के माध्यम से एप्स कों डाउनलोड कर सभी कक्षाओं की ऑनलाइन पढ़ाई की शुरुआत की गई। साथ ही साथ व्हाट्सएप व यूट्यूब के माध्यम से भी विद्यालय के शिक्षकों शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को पढ़ा जा रहा है। विद्यालय प्रबंधक तौफीक हुसैन ने इस संबंध में कहा इस प्रकार की व्यवस्था से बच्चों की पढ़ाई का भी नुकसान नहीं होगा और इस लॉकडाउन की परिस्थिति में बच्चे घरों में सुरक्षित रह कर-होमवर्क,स्टडी मैटेरियल,नए सत्र की शैक्षणिक कार्य,सिलेबस इत्यादि की तैयारी पूरी कर सकते हैं ! वही स्कूल के आईटी हेड संदीप कुमार ने भी बताया कि बच्चों को उनके कक्षा के अनुरूप वर्कशीट भी उपलब्ध किया जाएगा किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर बच्चों को टीचरों विशेषकर राजेश कुमार, सुमंत कुमार,नरगिस अंजुम, शुभम कुमार,शिवम कुमार,गरिमा कुमारी रेणुसह,सलेहाफिदोष,गुफराना, आर ए शर्मा द्वारा विशेष रुप से सहयोग भी किया जाएगा जिससे बच्चों को लाइन पढ़ने का तरीका काफी ही रोचक होगा।

Top