You are here
Home > Koderma > कन्द्रपडीह में दो दिनों के भीतर हटेगा अतिक्रमण -डीसी

कन्द्रपडीह में दो दिनों के भीतर हटेगा अतिक्रमण -डीसी

मुख्यमंत्री जनसंवाद के तहत 20 मामलों का डीसी-एसपी नें किया समीक्षा

कोडरमा। मुख्यमंत्री जनसंवाद की समीक्षा उपायुक्त के द्वारा सीधी बात कार्यक्रम के माध्यम से की गई। इस क्रम में कुल 20 मामलों की समीक्षा की गई। अंचल अधिकारी जयनगर को कन्द्रपडीह गांव में किये गये अतिक्रमण को अगले दो दिनों के अंदर अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया गया। सतगांवा प्रखण्ड स्थित मध्य विद्यालय, मीरगंज की पारा शिक्षिका मालती कुमारी का बकाया मानेदय भुगतान हेतु जिला शिक्षा अधीक्षक, कोडरमा निर्देश दिया गया साथ ही इस दौरान सीधी बात कार्यक्रम में शिकायतकर्ता अजय कुमार ने अपनी लंबित वेतन नही मिलने की समस्या से उपायुक्त को अवगत कराया। जिस पर उपायुक्त ने अजय कुमार का बकाया मानेदय भुगातन करने तथा प्रतिवदेन एक सप्ताह के अंदर सौंपने का निर्देश कार्यपालक अभियंता नगर पंचायत कोडरमा को दिया गया। जामु पंचायत के पंचायत सचिव को पंचायत में समय से उपस्थित नहीं होने का मामला शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया, जिसपर उपायुक्त महोदय ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मरकच्चो को निर्देश दिया गया कि पंचायत सचिव का दिन निर्धारण कर अलग-अलग पंचायतों में बैठने हेतु अपने स्तर से आदेश निर्गत करें। सीधी बात कार्यक्रम के तहत चन्दवारा प्रखण्ड के बडकी धमराय पंचायत के ग्रामीणों से बात की तथा मुखिया से पंचायत में हो रहे विकास कार्यो की जानकारी ली। इस दौरान मुखिया द्वारा वृद्धा पेंशन के स्वीकृति से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया जिसमें उपायुक्त द्वारा बताया गया कि वर्तमान में वृद्धा पेंशन का लक्ष्य कोडरमा जिला में पूर्ण हो चुका है। इस संदर्भ में राज्य सरकार से वृद्धा पेंशन हेतु आबंटन की मांग की गई है। स्वीकृति प्राप्त होतें ही छुटे हुए लोगों को वृद्धा पेंशन का लाभ दिया जायेगा। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों तथा मुखिया से अपील किया कि जिनका वर्षा के दौरान जिनका घर टूट गया है या क्षतिग्रस्त हो गया है वे अपना आवेदन अविलम्ब अंचल कार्यालय में जमा कर आपदा के तहत लाभ ले सकते है।उपायुक्त ने सभी प्रखण्ड पदाधिकारी) अंचल अधिकारी एवं अन्य विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जनसंवाद में आये हुए संबंधित मामलों को दो दिनों के अंदर निष्पादन कर प्रतिवेदन अपलोड करें। पुलिस अधीक्षक एम तमिल वाणन द्वारा भी पुलिस से संबंधित जनसंवाद केन्द्र में आये हुए मामलों का समीक्षा किया गया। जिसमें सभी थाना प्रभारी को स -समय मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, डी0आर0डी0ए निदेशक, अनुमण्डल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, कोडरमा/नगर परिषद झुमरीतिलैया, कार्यपालक अभियंता आर0ई0ओ0, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, ई0डी0एम राजदेव महतो, जी0आर0सी0 अविनाश चौबे इत्यादि मौजूद थे।

Top