You are here
Home > Jharkhand > सबको शिक्षा सबको काम की मांग पर डीवाईएफआई का प्रदर्शन 15 को

सबको शिक्षा सबको काम की मांग पर डीवाईएफआई का प्रदर्शन 15 को

भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) जिला कमिटी की बैठक संपन्न

कोडरमा – भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) जिला कमिटी की बैठक जिलाध्यक्ष परमेश्वर यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में सर्वप्रथम छात्र युवा, किसान व जनवादी आंदोलन में मारे गए लोगों के प्रति एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। बैठक में ज़िला सचिव सुरेन्द्र राम ने संगठन की स्थिति पर और भावी कार्यक्रम पर प्रतिवेदन रखा जिस पर बैठक में मोजूद लोगों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए और सर्वसम्मती से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसके तहत सबको शिक्षा सबको काम दिवस पर केन्द्र व राज्य सरकार के अंतर्गत विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों पर अविलम्ब बहाली करने, शहरी क्षेत्र में मनरेगा योजना लागू करने, निजी स्कूलों में फीस वसूली पर रोक लगाने आदि शिक्षा और रोजगार के सवाल पर 15 सितंबर को जिला समाहरणालय पर प्रदर्शन करने व दो हज़ार नए सदस्य बनाकर 20 यूनिट कमिटी बनाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए डीवाईएफआई राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि हर साल दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का वादा करने वाली भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार की निजीकरण की नीतियों के चलते युवाओं के सपनों को कुचल दिया है। केन्द्र सरकार के विभागों में ही करीब 20 लाख पद रिक्त पड़े हैं, झारखंड में भी पांच लाख से ज्यादा पद रिक्त हैं, लेकिन बहालियां नहीं होने से युवाओं की उम्मीदें खत्म हो रही है। देश की सार्वजानिक उपक्रमों रेल, बैंक, बीमा, कोयला खदान, हवाई अड्डा, स्टील प्लांट आदि को केंद्र सरकार बेच रही है और बेरोजगार नौजवानों के उम्मीदों पर पानी फेर रही है। कोरोना के नाम पर स्कूलों को बंद कर गरीबों के बच्चों को अनपढ़ बनाने की साज़िश की जा रही है। दूसरी तरफ नई शिक्षा नीति लागू कर शिक्षा को मंहगी किया जा रहा है। आज की इस परिस्थिति में छात्र युवा आंदोलन को तेज करना होगा। बैठक में जिलाध्यक्ष परमेश्वर यादव, सचिव सुरेन्द्र राम, संयुक्त सचिव चेतलाल दास, मुकेश कुमार यादव, शम्भु कुमार, सुरेन्द्र यादव, शिवशंकर कुमार, राजेन्द्र यादव, विजय सिंह, जितेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

Top