You are here
Home > Jharkhand > मिडिया पर आयकर छापा लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ : संजय पासवान

मिडिया पर आयकर छापा लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ : संजय पासवान

मीडिया समूह पर आयकर विभाग की छापेमारी के खिलाफ सीपीएम ने किया विरोध-प्रदर्शन

झुमरीतिलैया – मीडिया समूह पर आयकर विभाग के छापे की कार्यवाही के खिलाफ़ वीर कुंवर सिंह पार्क में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन। जहां हाथों में तख्ती लिए मिडिया पर हमला बंद करो, असहमति के अधिकार पर हमला नहीं चलेगा, लोकतंत्र की हत्या करना बंद करो आदि अक्रोशपूर्ण नारे लगाए जा रहे थे। इस अवसर पर सीपीएम के राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय पासवान ने मोदी सरकार के इशारे पर दैनिक भास्कर और भारत समाचार पोर्टल पर आयकर छापे की कार्यवाही की निंदा करते हुए कहा कि मिडिया पर आयकर छापे लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। केंद्र की भाजपा सरकार असहमति रखने वालों के साथ सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कर बदला लेने का माध्यम बना रही है। पिछले कुछ महीनों में उक्त मिडिया के द्वारा जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर जिस तरह की रिपोर्टिंग की गई है वह सरकारों के लिए परेशानी का सबब बन गई है, उन्ही रिपोर्टिंग का परिणाम है कि सरकार ने बौखलाहट में बदले की कार्यवाही की है। सीपीएम के ज़िला सचिव असीम सरकार ने मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए इस पर हमले को लोकतंत्र पर हमला बताया। उन्होंने कहा कि असहमति का अधिकार लोकतंत्र की आत्मा है। सरकार की इस कार्रवाई के खिलाफ़ सभी प्रगतिशील लोगों को आगे आना चाहिए। विरोध प्रदर्शन में ज़िला कमिटी सदस्य महेन्द्र तुरी, रामचन्द्र राम, नागेश्वर दास, अशोक भुइयां, राजेंद्र भुइयां, रोहित रविदास, हरेंद्र दास शामिल थे।

Top