You are here
Home > Jharkhand > वैक्सिनेशन को लेकर सदर अस्पताल में ड्राई रन,सेशन साइट का निरीक्षण करने पहुंचे डीसी,व्यवस्था संतोषजनक

वैक्सिनेशन को लेकर सदर अस्पताल में ड्राई रन,सेशन साइट का निरीक्षण करने पहुंचे डीसी,व्यवस्था संतोषजनक

कोडरमा । उपायुक्त रमेश घोलप ने शुक्रवार को वैक्सीनेशन की तैयारी को लेकर सदर अस्पताल में बनाये गये सेशन साइट का निरीक्षण किया। उन्होंने वैक्सीनेशन को लेकर चलाये जा रहे ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) का जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने सदर अस्पताल में बनाये गये सेशन साइट में की गयी व्यवस्था की जानकारी ली, जहां सारी व्यवस्था संतोषजनक पाया गया।

सेशन साइट पर प्रतीक्षालय, हैंड सेनेटाइज व थर्मल स्क्रेनिंग की व्यवस्था की गयी है। वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) हेतु आये हुए लोगों को सामाजिक दूरी, मास्क पहनना एवं समय-समय पर अपने हाथों को धोने हेतु जानकारी देते हुए उन्हें पोर्टल पर उनकी जानकारी एकत्रित की गयी। उसके बाद बारी-बारी से वैक्सीनेशन रुम में वैक्सीन देने हेतु एएनएम द्वारा वैक्सीन देने का पूर्वाभ्यास किया गया। वैक्सीनेशन के बाद ऑबजरवेशन हॉल में 30 मिनट तक वेट एंड वॉच हेतु रखा गया। किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर मेडिकल किट एवं डॉक्टर की उपस्थिति देखी गयी। आपातकालीन स्थिति से निबटने हेतु 108 एंबुलेंस वैक्सीनेशन सेंटर के पास मौजूद थे।

इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, सिविल सर्जन पार्वती नाग, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी अभय भूषण प्रसाद, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रमण, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार, नोडल पदाधिकारी फ्लू कॉनर डॉ शरद, आईडीएसपी डॉ विकास, डीपीएम महेश कुमार, पवन कुमार, विनित अग्निहोत्री व अन्य मौजूद थे।

Top