You are here
Home > Jharkhand > आयुष्मान योजना में बेहतर कार्य के लिए आर्यन हॉस्पिटल के डॉ प्रवीण कुमार सम्मानित

आयुष्मान योजना में बेहतर कार्य के लिए आर्यन हॉस्पिटल के डॉ प्रवीण कुमार सम्मानित

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने डॉक्टर्स डे पर रांची में किया सम्मानित

कोडरमा । कोडरमा के मशहूर सर्जन और आर्यन हॉस्पिटल के संचालक डॉ प्रवीण कुमार को डॉक्टर्स डे पर रांची में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सम्मानित किया। आयुष्मान भारत योजना में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए डॉ प्रवीण कुमार को राज्य स्तर के कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कोडरमा जिले में आयुष्मान योजना का सफल संचालन और सर्वाधिक मरीजों का ऑपरेशन करने के लिए आर्यन हॉस्पिटल को कोडरमा का बेस्ट हॉस्पिटल के रूप में चुना गया।

कोडरमा जिले में आर्यन हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना के तहत 1893 मरीजो का सफल ऑपेरशन किया गया। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने डॉ प्रवीण को प्रतीक चिन्ह और स्वास्थ्य विभाग का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इधर आर्यन हॉस्पिटल में डॉ प्रवीण कुमार के पहुँचने पर हॉस्पिटल स्टाफ ने डॉक्टर्स डे मनाया। आर्यन हॉस्पिटल में केक काटकर डॉक्टर्स डे मनाया गया। साथ ही आर्यन हॉस्पिटल की इस उपलब्धि पर हॉस्पिटल स्टाफ़ ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि आयुष्मान योजना में आर्यन हॉस्पिटल में करीब 1893 मरीजों का ऑपेरशन किया। साथ ही सभी मरीजो का सफल आपरेशन किया गया। उन्होंने कहा की सम्मान और प्रोत्साहन मिलने से ऊर्जा मिलती है। आनेवाले दिनों में और भी बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिली है। डॉ प्रवीण कुमार ने डॉक्टर्स डे पर सम्मान मिलने पर झारखण्ड सरकार, स्वास्थ्य मंत्री और हॉस्पिटल स्टाफ के प्रति आभार जताया है। आर्यन हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में डॉ प्रवीण कुमार की धर्मपत्नी ममता सिंह, मनोज सहाय पिंकू, डॉ नीरज शाहा,अरशद खान, विकास सिंह, अमर सिंह, जय राम, बिट्टू सिंह, विनोद सिंह, मनोज यादव, रोजलीन, मो सरफराज, प्रकाश तुलसीमान, पीयूष कुमार, ओम कुमार, सोनाली कुमारी, शिवम कुमार, मानसी कुमारी,कपिल यादव, अंजली कुमारी, सरोज देवी और रतन स्वर्णकार मौजूद थे।

Top