You are here
Home > Jharkhand > निजी विद्यालयों को मान्यता देने की मांग को लेकर पासावा करेगा पैदल मार्च

निजी विद्यालयों को मान्यता देने की मांग को लेकर पासावा करेगा पैदल मार्च

कोडरमा- प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा निजी विद्यालयों,विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं कार्यरत शिक्षकों शिक्षिकाओं के हित के लिए विद्यालय बचाओ अभियान के अंतर्गत झारखंड सरकार द्वारा जारी अधिसूचना व झारखण्ड (आरटीई)नियमावली 2019 में संशोधन की मांग को को लेकर 23 अक्टूबर को शांति मार्च (पैदल यात्रा) समय अपराहन 12:30 बजे से 2:30 बजे तक स्थान बर्णवाल धर्मशाला कोडरमा से समाहरणायल परिसर कोडरमा तक निकाली जाएगी। जिसकी अनुमति जिला प्रशासन द्वारा ले ली गई है। इस कार्यक्रम में कोडरमा जिलें के सभी प्रखंडों जिसमें कोडरमा, सतगावां, जयनगर, डोमचांच,मरकच्चो,चंदवारा झुमरी तिलैया नगर के सभी निजी विद्यालयों के संचालक,संचालिकाओ की भागीदारी होगी। निजी विद्यालयों को मान्यता नही देने के विरोध में झारखंड सरकार मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री शिक्षा, सचिव का विरोध स्वरूप यह शांति मार्च निकाली जाएगी। इसकी जानकारी प्राइवेट स्कूल्स चिल्ड्रेन एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार ने दी।

Top