You are here
Home > Jharkhand > दाखिल खारिज और भवन निर्माण में गड़बड़ी समेत अन्य सवालों पर सीपीआई का प्रखंड मुख्यालय में धरना 2 को

दाखिल खारिज और भवन निर्माण में गड़बड़ी समेत अन्य सवालों पर सीपीआई का प्रखंड मुख्यालय में धरना 2 को

कोडरमा। ग्लोरियस पब्लिक स्कूल लरियाडीह परिसर में भाकपा अंचल कमेटी कोडरमा की जीबी बैठक अर्जुन यादव की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सहायक अंचल मंत्री कामेश्वर राणा ने विगत कार्यक्रमों का कार्य रिपोर्ट पेश किया। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन निरंतर तीव्र होता जा रहा है,तीनों कृषि कानूनों को आंदोलन की वजह से वापस लेने पर सरकार मजबूर हो जाएगी। अंबानी और अडानी के इशारे पर कानून को वापस नहीं लेने पर केंद्र सरकार अड़ी है। भाकपा जिला मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सैकड़ों लोगों का नाम काटने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अनुशंसा किया है। उन्होंने कहा कि जमीन ऑनलाइन करने में भयंकर गड़बड़ी हो रही है। दाखिल खारिज के नाम पर राजस्व कर्मचारी मोटी रकम लेकर दाखिल खारिज कर रहे हैं। श्री रजक ने कहा कि लोकाई के पास पुराने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में चल रहे लगभग दो करोड़ के स्कूली छात्रावास का निर्माण जैसे तैसे लगभग 70% कार्य पूरा किया जा चुका है, जो घटिया किस्म का काम हुआ है। कोडरमा उपायुक्त को 5 जनवरी 2021 को ज्ञापन सौंपकर संवेदक एवं कार्यरत अभियंताओं पर टीम गठित कर जांच करने की मांग की गई थी, जो अभी तक नहीं किया गया है। इन तमाम सवालों को लेकर 2 फरवरी को कोडरमा प्रखंड मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए महेश प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रखंड में मनरेगा के तहत डोभा बनाने में जेसीबी का उपयोग किया गया है। करोड़ों रुपयों की निकासी कर ली गई है। इससे मजदूरों का हक मारा गया है। डोभा निर्माण में हुई गड़बड़ी की जांच की आवश्यकता है। प्रकोष्ठ के नेता बहादुर यादव ने कहा कि संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता है, तभी अफसरशाही खत्म होगी। बैठक को रामेश्वर यादव उर्फ भीखन यादव, काली सिंह, दिलीप राणा, चुरामन दास,महादेव यादव, विजय यादव, सहदेव यादव, सहदेव चौधरी, लक्ष्मण रजक, जानकी यादव, मुख्तार मियां, रामचंद्र शर्मा,धनेश्वर शर्मा, नारायण राणा, होरिल पासवान, दिनेश रजक, सरयू दास,सहदेव राणा,भुनेश्वर राणा, दिनेश सिंह, नोनू दास, टुक लाल कुम्हार, सविता देवी,सरिता देवी, कलवा देवी,गीता देवी,मुंद्रिका देवी, किरण देवी, मुनिया देवी, अनीता देवी,बलवा देवी,यूमनी खातून, कलावती देवी, सरस्वती देवी, मालती देवी, उमा देवी, पुनिया देवी,सुदामा देवी, वैष्णो देवी, उमेश यादव,बाल किशन राणा, बाल किशन ठाकुर समेत पार्टी सदस्य मौजूद थे।

Top