You are here
Home > Koderma > सीपीआई ने जनसवालों को लेकर जयनगर मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया

सीपीआई ने जनसवालों को लेकर जयनगर मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया

शौचालय निर्माण का जांच हो तो करोड़ो का घोटाला होगा उजागर-महादेव राम

जयनगर। भाकपा अंचल कमिटी जयनगर को बैनर तले प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया। धरना के पूर्व पेठियाबागी चौक से जुलूस निकाला गया। जुलूस का नेतृत्व अंचल मंत्री अर्जुन यादव,महिला नेत्री सोनिया देवी कर रही थी। जुलूस प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर धरना में तब्दील हो गया।

धरना की अध्यक्षता महेश प्रसाद सिंह ने किया। धरना को संबोधित करते हुए भाकपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह जिप सदस्य महादेव राम ने कहा की कोडरमा जिले में शौचालय निर्माण का जांच किया जाए तो करोड़ों का घोटाला उजागर होगा। चूंकि 30 प्रतिशत शौचालय ध्वस्त हो चुका है और जिन्होंने शौचालय निर्माण किया है उनका भुगतान नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री आवास में संपन्न लोगों को आवास मिल रहा है,जरूरतमंद लोगों को आवास नहीं मिल पा रहा है। पीएम मोदी जी घोषणा करते हैं की सबको आवास मिलेगा। हजारों परिवार इस बरसात में बेघर हो गए। उन्होनें कहा की जयनगर प्रखंड में हो रहे अंधेर गर्दी पर रोक नहीं लगा तो आंदोलन तेज किया जाएगा। धरना को संबोधित करते हुए जिला मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि हजारों जमीन ऑनलाइन का आवेदन अंचल में पड़ा हुआ है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है। किसान ऑफिस का चक्कर लगा रहा है। जीएम लैंड का राशि निर्गत नहीं हो रहा है जिससे किसान परेशान है। जबकि सरकार ने निर्गत करने का फैसला लिया है फिर भी रसीद निर्गत नहीं हो पा रहा है। मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना सिर्फ प्रचार में है धरती पर कुछ नहीं है। उन्होनें कहा की हजारों किसानों ने आवेदन दिया है लेकिन उनके खाते में पैसा नहीं आया है। धरना को संबोधित करते हुए अंचल मंत्री अर्जुन यादव ने कहा कि मनरेगा में मजदूरों का भुगतान नहीं हो रहा है प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने मनरेगा को कमजोर कर दिया है। जबकि मनरेगा दुनिया का सव श्रेष्ठ रोजगार मुखी योजना है। धरना को संबोधित करते हुए उप प्रमुख वीरेंद्र यादव ने कहा 2 माह पहले प्रखंड मुख्यालय जयनगर का नवनिर्मित भवन हस्तांतरण हुआ है, जिसके निर्माण में भारी गड़बड़ी हुई है। जो अभी से ही दीवार एवं छत दरकने लगा है एवं बरसात में टपक रहा है। उन्होंने जांच की मांग की है और संवेदक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। धरना को संबोधित करते हुए महिला नेत्री सोनिया देवी ने कहा कि जयनगर प्रखंड के अंतर्गत हजारों विधवा महिला राशन कार्ड से वंचित है। जिन्हें राशन कार्ड देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि 1 माह के अंदर उन परिवारों को राशन कार्ड नहीं मिला तो अनवरत संघर्ष करेंगे। धरना स्थल पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी पहुंचकर प्रदर्शनकारियों के बीच 12 सूत्री स्मार पत्र लिया और वार्ता किया।

धरना को काली सिंह,योगेश प्रसाद यादव,किशोर कुमार चौधरी,ब्रह्मदेव राणा,रामेश्वर चौधरी, विनोद याद, बालकिशुन ठाकुर,वीरेंद्र सिंह,सिकंदर कुमार,रामकुमार यादव,महेंद्र रजक,मंगल साहू,मुकेश सिंह,उमा देवी,दुलारी देवी,विमला देवी,सुमित्रा देवी,जितनी देवी,सरस्वती देवी,शारदा देवी आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन सुदामा यादव ने किया।

Top