You are here
Home > Koderma > सामाजिक एकता एवं अंधविश्वास से मुक्ति से ही समाज का विकास संभव-बालेश्वर राम

सामाजिक एकता एवं अंधविश्वास से मुक्ति से ही समाज का विकास संभव-बालेश्वर राम

भारतीय संविधान सम्मान, सुरक्षा संवर्धन कार्यक्रम के तहत आम सभा का आयोजन

जयनगर : मूलनिवासी इंसाफ मंच के तत्वाधान में रविवार को गोहाल मदनटांड में भारतीय संविधान सम्मान, सुरक्षा संवर्धन कार्यक्रम के तहत आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा में कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बालेश्वर राम ने कहा कि संवैधानिक अधिकारों की प्राप्ति एवं बहुआयामी विकास मूलनिवासी बहुजनो की सामाजिक एकता एवं अंधविश्वास से मुक्ति से ही समाज का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि अंधविश्वास मुक्ति ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का सपना का साकार होगा। उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर के रास्ते पर चलकर समाज का विकास करें। वही मो. अशरफ अंसारी ने कहा कि संविधान की रक्षा के लिए एकजुट होना होगा। हम सभी देश की आजादी का 73 वे स्वतंत्रता दिवस मना चुके हैं, देश की आजादी में दलितों सहित सभी समुदाय का भरपूर सहयोग रहा और आजाद भारत के बाद देशवासियों को अपना एक नया संविधान हुआ जिसमें संविधान के रचियता प्रारूप समिति के अध्यक्ष देशरत्न बाबा भीमराव अंबेडकर थे जिन्होंने विभिन्न 60 देशों के संविधान का अध्ययन कर दो वर्ष 11 महीने 18 दिन के लंबे चिंतन एवं अध्ययन के बाद दुनिया की सर्वश्रेष्ठ संविधान को तैयार किया गया परंतु आज हमारे देश के महामहिम लोग संविधान को कुचलने का काम खर रहे है। वही कार्यक्रम को दुर्गा राम, रंजीत दास, अशोक यादव, असलम अंसारी, फरजाना खातून आदि वक्ताओं ने कहा कि बीते कुछ वर्षों से यहां देखा जा रहा है कि दलित पिछड़ों एवं गरीबों को संविधान के द्वारा दिए गए अधिकारों को ऊपर प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से हमला कर इनका शोषण अमानवीय व्यवहार व हत्या किया जा रहा है इसे रोकने के लिए सभी लोगों को एकजुट होना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश दास व संचालन राजकुमार पासवान ने किया। मौके पर रंजीत दास, वासुदेव यादव, राजेश दास, सुनील रविदास, शंभू भुईयां, बेजु दास, चांद अख्तर, शंकर दास, विकास दास, मो. अब्दुल गफार, नागेश्वर दास, सुरेश दास, शारदा देवी, सविता देवी, उमेश दास सहित कई लोग उपस्थित थे।

Top