You are here
Home > Jharkhand > उपायुक्त ने डोमचांच एवं मरकच्चो प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण

उपायुक्त ने डोमचांच एवं मरकच्चो प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण

आमजनों की समस्या का समाधान ससमय हो: उपायुक्त आदित्य रंजन

कोडरमा। सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को धरातल में उतारने व उन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर समाहरणालय समेत जिले व प्रखंड स्तर के विभिन्न कार्यालयों की कार्य संस्कृति में बदलाव लाने का प्रयास किया जा रहा है। जिला प्रशासन का हर संभव प्रयास है कि किसी कार्य से कार्यालय आने वाले आगंतुको को कोई परेशानी न हो। इसी उद्देश्य से उपायुक्त कोडरमा के द्वारा स्वयं प्रखंड व अंचल कार्यालयों का भ्रमण कर कार्यों का जायजा लिया जा रहा है। इसी कड़ी में उपायुक्त श्री आदित्य रंजन ने डोमचांच व मरकच्चो प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। इस क्रम में उपायुक्त ने प्रखंड व अंचल कार्यालय के सभी विभागों का भ्रमण कर कर्मियों से उनके कार्यो से अवगत हुए।


आमजनों की समस्या का निदान करेः डीसी


उपायुक्त श्री रंजन ने प्रखंड व अंचल कार्यालय के सभी विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि प्रखंड या अंचल कार्यालय में किसी भी कार्य से आने वाले आमजनों की समस्या का निदान नियमावली के तहत ससमय करें।

प्रखंड व अंचल आये आमजनों से रुबरु हुए उपायुक्त


उपायुक्त श्री रंजन प्रखंड कार्यालय आये आमजनों से बात-चीत की। उन्होंने उनकी समस्या से अवगत हुए औऱ प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी को आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई कर मामले का निस्पादन करने की बात कही। प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव स्तर पर निरंतर क्षेत्र भ्रमण कर ग्रामीणों को सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं से जोड़ें।


कार्यालय की साफ-सफाई के साथ-साथ संचिका संधारण व रख रखाव उचित तरीके से करेः उपायुक्त


उपायुक्त ने प्रखंड व अंचल कार्यालय के आगत-निर्गत पंजी, पारिवारिक सूची, लॉक बुक, ऑनलाइन दाखिल खारिज रिपोर्ट, संदिग्ध जमाबंदी का रिपोर्ट का अवलोकन किया। उपायुक्त ने कार्यालय के संचिका संधारण एवं रख रखाव की जांच करते हुए सभी कर्मियों को कर्तब्यनिष्ट होकर कार्य करने को कहा। कार्यालय को हमेशा साफ-सथुरा रखने की बात कही।


योजनाओं की जानकारी हेतु कार्यालय परिसर में सूचना पट्टा लगायें


उपायुक्त श्री रंजन ने प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी को कार्यालय परिसर में सूचना पट्ट लगाकर सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की पूरी विविरण प्रदर्शित करने की बात कही। कहा कि उक्त योजना का लाभ पाने हेतु प्रक्रिया की जानकारी दें ताकि आमजन योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उसका लाभ ले सकें।इस मौके प्रखंड विकास पदाधिकारी डोमचांच उदय कुमार सिन्हा, अंचल अधिकारी डोमचांच मांदेव प्रिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी मरकच्चो राम सुमन प्रसाद व अन्य मौजूद थे।

Top