You are here
Home > Jharkhand > नगर पंचायत डोमचांच में नियमित पेयजल आपूर्ति कराने की मांग,नपं अध्यक्ष राजकुमार मेहता ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

नगर पंचायत डोमचांच में नियमित पेयजल आपूर्ति कराने की मांग,नपं अध्यक्ष राजकुमार मेहता ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

कोडरमा। नगर पंचायत डोमचांच में पेयजल आपूर्ति नियमित कराने की मांग को लेकर 30 जुलाई को नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार मेहता ने डीसी आदित्य रंजन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा है की डामचांच में पीएचइडी विभाग नें जलापूर्ति के लिए पाइपलाईन बिछाया है,लेकिन इस पाईप लाईन से नगर पंचायत के सभी क्षेत्रो को नही जोड़ा जा सका है। नगर पंचायत क्षेत्र के कई ईलाको में पेयजल संकट से लोग जुझ रहें है। इस संदर्भ में पूर्व के डीसी को भी पत्र लिखने की बात कही है। श्री राजकुमार मेहता ने आगे लिखा है कि डोमचांच में करीब 23 करोड़ की लागत से जलमीनार,बड़ा मोटर और सभी क्षेत्रो मे पाईप लाईन लगाने की योजना थी। लेकिन अबतक कई क्षेत्रो मे पाईपलाईन नही बिछाया जा सका है। जबकि मोटर भी पूराने स्थल पर लगाया गया है। उन्होने कहा है कि डोमचांच में भू-जल स्तर काफी नीचे है,जिसके कारण चापाकल लगाना श्रेयस्कर प्रतीक नही होता। 2024 तक जल जीवन मिषन के तहत हर घर को पानी देना है। उन्होने डीसी से मांग किया है कि डोमचांच नगर पंचायत के हर वार्ड में नल के माध्यम से पानी मुहैया कराने को लेकर सबंधित विभाग को दिषा निर्देष दिया जाए।

Top