You are here
Home > Jharkhand > वैक्सीनेशन की तैयारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ डीसी ने की बैठक,ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) तैयारी की ली जानकारी

वैक्सीनेशन की तैयारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ डीसी ने की बैठक,ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) तैयारी की ली जानकारी

कोडरमा। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में वैक्सीनेशन की तैयारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की गयी। जिसमें द 8 जनवरी को आयोजित होने वाले ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) की तैयारी के संबंध में उपायुक्त ने  जानकारी ली। सिविल सर्जन पार्वती कुमारी नाग के द्वारा बताया गया कि जिले में कुल पांच सेशन साइट चिन्हित किया गया है। जिसमें से 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व एक सदर अस्पताल कोडरमा शामिल है। इस सेशन साइट पर ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) को लेकर पूरी व्यवस्था की जा चुकी है। सभी वैक्सीनेशन साइट पर चार वैक्सीनेशन ऑफिसर एवं सुरक्षा पहरी मौजूद रहेंगे। वैक्सीनेशन से संबंधित किसी भी प्रकार की संभावित दुर्घटना से निबटने के लिए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व एक सदर अस्पताल में पूरी व्यवस्था की गयी है। आयोजित होने वाले सभी सेशन साइट पर अनुश्रवण जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा किया जायेगा। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देशित करते हुए कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए सेशन साइट पर दण्डाधिकारी एवं फोर्स तैनाती सुनिश्चित करेंगे। सभी सेशन साइट की उचित साफ-सफाई हो, सुनिश्चित करेंगे। इस मौके पर सिविल सर्जन पार्वती कुमार नाग, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय भूषण प्रसाद, दंत चिकित्सक डॉ शरद, डीपीएम महेश प्रसाद, पवन कुमार व अन्य मौजूद थे।

Top