You are here
Home > Jharkhand > फुटपाथ दुकानों पर चला बुलडोजर, अतिक्रमण करने वालों पर नगर परिषद सख्स,दुकान के बाहर रखा पटाखा जप्त

फुटपाथ दुकानों पर चला बुलडोजर, अतिक्रमण करने वालों पर नगर परिषद सख्स,दुकान के बाहर रखा पटाखा जप्त

कोडरमा। झुमरीतिलैया नगर परिषद में एक बार फिर अतिक्रमण अभियान का जीन बाहर निकल आया है।अब तक कई अतिक्रमण अभियान चला, लेकिन हर बार अतिक्रमण अभियान ढाल के तीन पात साबित हुआ। मतलब जितना शिद्दत से अतिक्रमण अभियान चलता था, उतनी ही शिद्दत से दुकाने भी फुटपाथ पर लग जाती थी। इसबार भी झुमरीतिलैया में ओवरब्रिज के नीचे अस्थायी दुकान चलाने वालों पर नगर परिषद का बुलडोजर चला है। नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान चलाकर ठेला-गुमटी लगाने वाले और ब्रिज के नीचे फूटपाथ दुकान लगाने वालों को उजाड़ दिया है। वहीं कई दुकानों के बाहर अतिक्रमण को हटा दिया। स्टेशन रोड के मशहूर पटाखा दुकान उस्मान भाई के सामने पटाखा रखने पर नगर परिषद ने जप्त कर लिया। अतिक्रमण अभियान में कई दुकान संचालक पर फाइन भी लगाया गया है। ओवरब्रिज के नीचे फुटपाथ दुकानों की जगह पार्किंग की व्यवस्था होगी।बतादें की शहर की लचर व्यवस्था को लेकर कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी और कोडरमा विधायक डॉक्टर नीरा यादव ने नगर प्रशासक को जमकर फटकार लगाया था। नगर प्रशासक ने एक्शन नगर प्रशासक विनीत कुमार ने बताया कि अभी लगातार अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा की शहर में 3 वेडिंग ज़ोन बनाया जाएगा, जहां फुटपाथ दुकानें शिफ्ट किया जाएगा।

Top