You are here
Home > Koderma > दलितों को पीएम आवास से वंचित किया जा रहा है : महेन्द्र तुरी

दलितों को पीएम आवास से वंचित किया जा रहा है : महेन्द्र तुरी

दलित शोषण मुक्ति मंच की बैठक तुरिया टोला, ढेबुआडीह में सम्पन्न

कोडरमा – दलित शोषण मुक्ति मंच (डीएसएमएम) के बैनर तले ढ़ेबुआडीह तुरीया टोला मे ग्रामीणों की बैठक जगदीश तुरी की अध्यक्षता मे हुई. संचालन भोला तुरी ने किया. बैठक मे ग्रामीणों ने कहा कि जन प्रतिनिधियों के द्वारा ग्राम सभा की सूचना नहीं दी जाती हैं. जिसके कारण सरकार की योजनाओं से हम दलित परिवार वंचित हैं. ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए डीएसएमएम के जिला सचिव महेन्द्र तुरी ने कहा कि एक साजिश के तहत सबसे नीचले स्तर के दलित तुरिया समाज को प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित किया जा रहा है. वहीं जगदीश तुरी ने कहा कि यहाँ के लोगों को मुख्यमंत्री कृषि आशिर्वाद योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है, शौचालय मे भारी गड़बड़ी की गई है, भूदान मे मिली जमीन पर कब्जा नहीं दिलाया जा रहा है. हमलोगों का चौतरफा शोषण हो रहा है. बैठक मे निर्णय लिया गया कि गाँव से समाहरणालय तक पैदल पद यात्रा कर उपायुक्त के समक्ष अपनी पीड़ा को सुनाएंगे. बैठक मे जगदीश तुरी, भोला तुरी, गोखुल तुरी, सुरेश तुरी, रामवतार तुरी, गणेश तुरी, राहुल कुमार, जितेन्द्र तुरी, चंदन मिर्धा, भीखी तुरी, सोनिया देवी, कुसुम देवी, बसन्ती देवी, मुन्डली देवी, गीता देवी, मुनवा देवी, हेवन्ती देवी, सुनीता देवी, धनेश्वरी मसोमात, भारती देवी, खुशबू कुमारी, सुनील तुरी, मुंशी तुरी, अनरवा मसोमात, खुसरवा देवी, मालती देवी, खिरिया देवी सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे.

Top