You are here
Home > Jharkhand > अल्पसंख्यकों पर बढते हमलों के खिलाफ माकपा ने मनाया विरोध दिवस

अल्पसंख्यकों पर बढते हमलों के खिलाफ माकपा ने मनाया विरोध दिवस

जनमुद्दों से ध्यान हटाने के लिए फैलाया जा रहा है नफरत का जहर : संजय पासवान

कोडरमा – अल्पसंख्यकों पर बढते हमलों के खिलाफ देशव्यापी विरोध दिवस के तहत कोडरमा बाजार में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने विरोध मार्च निकालकर जयनगर मोड़ राजेंद्र चौक पर एकजुटता कार्यक्रम सह नुक्कड सभा आयोजित किया. जिला कमिटी सदस्य रमेश प्रजापति की अध्यक्षता में हुई सभा को संबोधित करते हुए सीपीएम के राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय पासवान ने कहा कि किसान आंदोलन और जनमुद्दों से ध्यान हटाने के लिए आरएसएस और भाजपा ने अपने सांप्रदायिक धुव्रीकरण के एजेंडे के तहत पुरे देश मे नफरत का जहर फैलाने की साजिश को तेज कर दिया है. गुरुग्राम मे अल्पसंख्यकों को नमाज पढ़ने से रोकना, त्रिपुरा और आसाम मे भाजपा सरकार के संरक्षण मे सुनियोजित तरीके से मस्जिदों और अल्पसंख्यकों के रिहायशी इलाकों पर हमले कर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को मौत के घाट उतारे जाने की घृणित घटनाएं हमारे देश के धर्मनिरपेक्ष संविधान और साझी संस्कृति की गौरवशाली परंपरा पर नंगा हमला है. झारखंड मे भी भाजपा के शासनकाल मे 26 मौब लिचिंग की खौफनाक घटनाओं ने अल्प संख्यक समुदाय को भय के वातावरण मे रहने के मजबूर कर दिया था. लेकिन झारखंड मे सरकार बदलने के बाद भी वातावरण को विषाक्त करने की इन नफरती ताकतों का विभाजन कारी षड्यंत्र जारी है. सांप्रदायिक उन्माद बढ़ाने की अगली कड़ी मे डोरण्डा के रांची में कश्मीरी युवकों पर जो फेरी का काम करते हैं सांप्रदायिक तत्वों ने जानलेवा हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया. हालांकि मुख्यमंत्री ने इस घटना के बाद सभी जिलों के एस. पी. को निर्देश देकर असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने के लिए कहा है. लेकिन मौब लिचिंग के पुराने मामले के पीड़ितों को राहत दिए जाने का काम बाकी है. जिला सचिव असीम सरकार ने भाजपानीत मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए नफरत की राजनीति के ख़िलाफ़ एकजुट होने का आह्वान किया. कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश प्रजापति, महेन्द्र तुरी, दिनेश रविदास, सुरेन्द्र राम, विकास दास, रामप्रसाद दास, मांझो पाण्डेय आदि राज्यों पार्टी कर्मी भाग लिए।

Top