You are here
Home > Jharkhand > सरकारी डॉक्टर साहब के काम अवधि का सीएस देंगे रिपोर्ट

सरकारी डॉक्टर साहब के काम अवधि का सीएस देंगे रिपोर्ट

सदर अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न,उपायुक्त ने दिए कई निर्देश

कोडरमा। समाहरणालय सभागार में कोडरमा उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में सदर अस्पताल के प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में चिकित्सा पदाधिकारियों की ड्यूटी रोस्टर, भर्ती मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं, ओ पी डी सेवा, आपातकालीन सेवा, भर्ती मरीजों के खाने से संबंधित सेवा व आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने बैठक में सबसे पहले चर्चा करते हुए सिविल सर्जन से कहा कि जिले के सभी चिकित्सकों का बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस चेक कर सुनिश्चित करें कि वे कितने देर काम करते है और जो अपने काम के प्रति लापरवाह है या अपनी निजी क्लीनिकों पर ध्यान दे रहे है उनकी रिपोर्ट मुझे दे और मौके पर सिविल सर्जन को निदेश देते हुए दो दिनों के भीतर सभी डॉक्टरों की दो माह की कार्य विवरणों की कॉपी की भी मांग की। बैठक में उपायुक्त ने डीएस से ओपीडी सेवाओं के बारे में जानकारी ली, जिससे पता चला कि अस्पताल में 7 OPD चल रही हैं। बैठक में उपस्थित सभी अस्पताल कर्मियों को कहा कि मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करें ताकि जिले के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जा सके। बैठक में डिप्टी सुपरिडेंट( DS) ने अस्पताल में बेड, टेबल, इक्विपमेंट्स, लाइट्स की कमी के बारे में उपायुक्त को जानकारी दी। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निदेश देते हुए 2,4 दिनों के भीतर जरूरत के सारे चीजों को खरीदने को कहा। बैठक में उपायुक्त ने चर्चा करते हुए कहा कि समय-समय पर मरीजों को मिलने वाले खानों की जांच करें जिससे मरीजों को गुणवत्तापूर्ण आहार मिल सके। इसके साथ ही अस्पताल से मिलने वाली दवाओं पर भी नजर रखने की जरूरत है,बहुत से गरीब रोगी अस्पताल आते हैं उन्हें उन्हें मुफ्त में दवा,व एम्बुलेंस सेवा पूरी तरह से बहाल करने के साथ ही अस्पताल परिसर को स्वच्छ रखने हेतु हर संभव कार्य किये जाने चाहिए। बैठक में उपायुक्त महोदय ने लावारिस मरीजों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि अगर कोई मरीज के साथ कोई अन्य व्यक्ति नहीं है फिर भी उसकी इलाज में कोई कमी ना बरते और अगर उसे रेफर करना हो तो उसके साथ एक अटेंडेंट भी भेजे जिससे उसकी देखभाल हो सके, ये ना हो कि हम उसके घर वालों को ढूंढने में लग जाये ,यह काम पुलिस का है। उपायुक्त ने बैठक में कोरोना वायरस को लेकर अस्पताल में क्या व्यवस्था है, इसपर उपस्थित DS ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित संभावित मरीजों के लिए अलग व्यवस्था की गई है। एक अलग से रूम तैयार किया गया है, जहां मरीजों के लिए 2 बेड लगाए गए है। बैठक के दौरान सदर अस्पताल के सिविल सर्जन पार्वती नाग,एसीएमओ डॉ० ए बी प्रसाद, डीएस डॉ० रंजन कुमार, डीपीएम सदर अस्पताल प्रबंधक के अलावे कई चिकित्सक व अन्य कर्मिगण उपस्थित थे।

Top