You are here
Home > Jharkhand > कोविड वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने वालो की उमड़ रही भीड़,सोशल डिस्टेंसिंग नियम राम भरोशे

कोविड वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने वालो की उमड़ रही भीड़,सोशल डिस्टेंसिंग नियम राम भरोशे

कोडरमा।। कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन लगवाना कारगर उपाय है। लेकिन वैक्सीन लगवाने आ रहे लोग शोसल डिस्टेंस का पालन नही कर रहे। वैक्सीन सेंटर में वैक्सीन की उपलब्धता होने पर लोग भीड़ बनकर वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटर के बाहर नजर आ रहे है। भीड़ की वजह वैक्सीन की अस्थिर उपलब्धता बताई जा रही है।

बतादें की कोडरमा में पिछले दिनों वैक्सीन डोज की कमी के कारण सभी वैक्सीन सेशन साइट ठप हो गया था। राज्य से जैसे जैसे वैक्सीन डोज मिल रहा, स्वास्थ्य विभाग वैसे लोगों का टीकाकरण कर रही। वैक्सीन की कमी होने के कारण कई लोग सेशन साइट से वापस लौट जा रहे थे। अब जब वैक्सीन अलॉट होने की खबर मिलती है, तो परेशानी से बचने के लिए सेशन साइट पर जमा होकर वैक्सीन खत्म होने से पहले वैक्सीन लगवाने की जुगत में जुट जा रहे। जिससे सेशन साइट पर भीड़ जमा हो जा रही। हालांकि कोरोना की रफ्तार सुस्त है, लेकिन तीसरे लहर आने की संभावना प्रबल होती जा रही है। लेकिन लोग वैक्सीन लेने की होड़ में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे। सीएस डॉ एबी प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को 27 सेशन साइट पर कोविशील्ड वैक्सीन दी गयी, वैक्सीन की डोज खत्म हो चुकी। अब कोडरमा को वैक्सीन डोज मिलने पर वैक्सीन सेशन साइट पर उपलब्ध हो पाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने के लिए लोग जागरूक हो चुके है, इसलिए भीड़ लग जा रही।

Top