You are here
Home > Jharkhand > CPS छात्रों ने शिक्षक सम्मान समारोह का कियाआयोजन,शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

CPS छात्रों ने शिक्षक सम्मान समारोह का कियाआयोजन,शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

कोडरमा : असनाबाद झुमरीतिलैया स्थित चाईल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक सम्मान समारोह 2021 का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय परिसर में शिक्षकों को तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागतम स्वागतम गीत…. के द्वारा सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय प्रबंधक ताहिर हुसैन,तौफीक हुसैन,संदीप कुमार,सनोवर परवीन एवं राम अवतार शर्मा के साथ-साथ सभी शिक्षकों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन, सावित्रीबाई फुले,फातिमा शेख और विद्यालय के पूर्व शिक्षक स्व चंद्रकांत वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर तथा केक काटकर किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा रानी कुमारी और अलिजा परवीन ने किया।

विद्यालय प्रबंधक तौफीक हुसैन ने स्वागत संबोधन में शिक्षक सम्मान समारोह पर प्रकाश डालते हुए कहा की देश के विकास में शिक्षकों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता किसी भी क्षेत्र,जिला,राज्य एवं देश को विकसित करने में शिक्षकों की सदैव अहम भूमिका रही हैं। आइए हम सभी डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन,फातिमा शेख सावित्रीबाई फुले को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन शिक्षकों को सम्मान दें जो देश के नौनिहाल और हमारे आने वाले कल के उज्जवल भविष्य को संवारने का काम कर रहे हैं। विद्यालय परिवार की ओर से उन सभी कोरोना वारियर्स टीचर्स को दिल से सलाम।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा नृत्य व गीत प्रस्तुत किए गए और कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा बारी- बारी से सभी शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कई विद्यार्थियों द्वारा नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत किए गए हैं और शिक्षकों के साथ मनोरंजन हेतु कई गेम खेले गए। सम्मान पाने वाले उन शिक्षकों में – विद्यालय ट्रस्टी डायरेक्टर ताहिर हुसैन,ट्रस्टी संजीदा खातून प्रबंधक तौफीक हुसैन,प्राचार्य संदीप कुमार,उप प्राचार्य सनोवर परवीन,कार्यालय पदाधिकारी सुमंत कुमार,जोएब खान रामअवतार शर्मा राजेश नायक,खेल जगत से जुड़े सेंसाई जुडो मास्टर प्रिंस मिश्रा,योगा टीचर आकाश सेठ,ईशा गुप्ता,कोच अविनाश कुमार सामाजिक व बाल कल्याण कार्य से जुड़े शिक्षक विशाल सिंह संगीत से जुड़े अनूप कुमार,आदिल अंसारी, डांस के दुनिया में चर्चित व नृत्य से जुड़े सोनू कुमार,विकी कुमार,साहिल कुमार,वंदना चक्रवर्ती,मौलाना अकील,शिवम कुमार,रेनू सह, फिरोज अंसारी,तबस्सुम खान गौरी पांडे,नरगिस अंजुम, सलेहाफीरदोष,गरिमा कुमारी, शशि बाला सेठ,सहमिला परवीन, रिंकी देवी,शुभम कुमार गुप्ता, विना गोस्वामी को विद्यालय के बच्चों द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जफर अंसारी,अलिजा प्रवीन, रानी गुप्ता,आकाश कुमार, साजमा परवीन,आमीन सादिक,कोमल कुमारी,शिवानी कुमारी,रितिका कुमारी,गुलनाज परवीन के साथ-साथ विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने अहम भूमिका निभाई।

Top