You are here
Home > Jharkhand > सीपीएस प्रोग्रेसिव स्कूल मासिक और अतिरिक्त शुल्क करेगी माफ,छात्रों और अभिभावकों को मिलेगी राहत

सीपीएस प्रोग्रेसिव स्कूल मासिक और अतिरिक्त शुल्क करेगी माफ,छात्रों और अभिभावकों को मिलेगी राहत

कोडरमा : कोडरमा जिला के असनाबाद,झुमरीतिलैया स्थित चाईल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल ने विद्यार्थियों के मासिक व अतिरिक्त शुल्क माफ करने की घोषणा की है। मासिक और अतिरिक्त शुल्क माफ करने से अभिभावकों को काफी राहत मिलेगी। प्रोग्रेसिव विद्यालय द्वारा संचालित एजुकेशनल ट्रस्ट ने बैठक कर इसकी जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय ट्रस्टी अध्यक्ष ताहिर हुसैन ने किया। मौके पर सचिव तौफीक हुसैन, प्राचार्य संदीप कुमार,उप प्राचार्य सनौवार परवीन ट्रस्टी सदस्य रामअवतार शर्मा,विद्यालय कार्यालय पदाधिकारी सुमंत कुमार,रेनू शाह,शिवम कुमार फिरोज अंसारी,राजेश नायक शामिल थे। विद्यालय ट्रस्टी अध्यक्ष ताहिर हुसैन एवं प्रबंधक तौफीक हुसैन ने बताया कि कोविड-19 कोरोना महामारी में उत्पन्न हुई विपत्ति के कारण विद्यालय परिवार ने अभिभावकों को राहत देने हेतु कोरोना काल में बच्चों के मासिक शुल्क के साथ-साथ अतिरिक्त सभी शुल्क माफ करने कि घोषणा की है।

वर्तमान समय में राज्य सरकार एवं आपदा प्रबंधन द्वारा राज्य में सामान्य स्थिति उत्पन्न होने के उपरांत छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक विद्यालय संचालित करने कि अनुमति दे दी गई है और पुनः विद्यालय संचालित होने पर विद्यालय परिवार ने अभिभावकों के हित के लिए सभी प्रकार के शुल्क माफ कर देने का निर्णय इस बैठक में लिया है।

उन्होंने यह भी बताया कि आगामी सत्र में बच्चों के नामांकन के लिए पहली बार विद्यालय द्वारा इस माह में निशुल्क नामांकन की पहल कि गई है । जिसके लिए अभिभावकों से आग्रह करते हुए कहा गया है कि इस आर्थिक संकट में भी विद्यालय परिवार आपके साथ है। आप अपने बच्चों का विद्यालय में नि:शुल्क नामांकन करवा सकते हैं।

विद्यालय परिवार द्वारा किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क आपके बच्चे के नामांकन के लिए नहीं लिया जाएगा। वहीं विद्यालय प्राचार्य संदीप कुमार ने कहा कि इस विकट परिस्थिति में भी हमारा विद्यालय परिवार अभिभावकों के साथ हैं। आप अपने विद्यालय परिवार के साथ कदम से कदम मिलाकर अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए पहल करें।

आपका एंबीशन ही हमारा मिशन है

विद्यालय उप प्रचार्य सनौवार परवीन बताया कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु बच्चों के लिए मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए संपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध है यहाँ के विद्यार्थी जिला एवं राज्य में आयोजित होने वाली हर प्रतियोगिता में शामिल होते हैं और अपने माता-पिता,जिला, राज्य और विद्यालय का नाम रोशन करते हैं। हमारा विद्यालय बच्चों की संपूर्ण विकास के लिए हर प्रकार का उचित पहल करता है। विद्यालय ने अपने सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि राज्य सरकार व जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा दिए गए गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने बच्चों को स्कूल भेजने हेतु विशेष पहल करें।

शिक्षा में रुचि रखने वालों के लिए* ये प्रसन्नता का विषय है कि आपके शहर में एक ऐसा स्कूल भी है जिसकी टीम मौलिक सोच की धनी है और ये उसी की एक छोटी सी बानगी है।
वर्तमान समय पर कोरोना का प्रभाव है लेकिन ये स्कूल के ऑनलाइन/ऑफलाइन पढ़ाई को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से जारी रख पाया है।

Top