You are here
Home > Jharkhand > पासावा द्वारा आयोजित “क्वालिटी एजुकेशन फॉर ऑल” पर दो दिनी कार्यशाला संपन्न

पासावा द्वारा आयोजित “क्वालिटी एजुकेशन फॉर ऑल” पर दो दिनी कार्यशाला संपन्न

प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रयास से 50 बच्चों को निशुल्क इंजीनियरिंग की शिक्षा मिलेगी।

कोडरमा। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन का दो दिनी “क्वालिटी एजुकेशन फॉर ऑल” कार्यशाला का आयोजन पटना के चाणक्या होटल में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री और एआईसीसी (ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी) के अध्यक्ष तारिक अनवर,मुख्य अतिथि प्रेमचंद मिश्रा (एमएलसी)अध्यक्ष, किशनगंज विधायक मो•इजहार आलम एवं एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन ने झारखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने संबोधन में निजी विद्यालयों से जुड़ी समस्याओं को रखा और राज्य में एसोसिएशन द्वारा किए गए कार्यों पर विशेष तौर पर प्रकाश डालते हुए एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि से आग्रह करते हुए कहा की एसोसिएशन द्वारा 50 बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का कार्य नेक व सराहनीय है परंतु निजी विद्यालयों से जुड़ी समस्या वाहनों के टैक्स,इंश्योरेंस,फिटनेस बिजली बिल,बैंकों के लोन,किराए के मकानों में चल रहे विद्यालय भवनों के किराए और विशेषकर हमारे सहायक कर्मी और हम सबों के परिवार जो पिछले 16-17 महीनों से पूर्ण रूप से समस्याओं से घिरे है! एसोसिएशन की आवाज बनकर सरकार तक पहुंचे और सरकार द्वारा किन समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द हो हैं ऐसी उम्मीद जताई!


कार्यक्रम के उद्धघाटनकर्ता श्री तारिक अनवर ने कहा प्राइवेट स्कूल्स की समस्या उचित है मैं जरूर आपकी आवाज बनकर सरकार के समाने रखुँगा वही मुख्यअतिथि श्री प्रेम चंद मिश्रा ने सरकार की कमियों को दर्शाया और प्राइवेट स्कूलों के कार्यों की प्रशांशा करते हुए कहा की असमबली में प्राइवेट स्कूल्स से जुड़ी समस्याओं को अवश्य रखुँगा!
एडूविहान के प्रबंधक एम के वर्मा ने क्वालिटी एजुकेशन पर विशेष रूप से गुणवातापूर्ण शिक्षा पर प्रकास डालते हुए सभी को इससे जुड़ने का आग्रह किया!साथ ही होटल चाणक्या में एक प्रेस वार्ता करते हुए घोषणा की गई राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रयास से आरडी इंजीनियरिंग कॉलेज देल्ही (ग़ज़िआबाद)कि प्रबंधन समिति ने कोरोना से प्रभावित परिवार के 50 बच्चों को 4 साल की इंजीनियरिंग (सिविल इंजीनियरिंग,मैकेनिकल इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) की पढ़ाई मुफ्त में कराने का निर्णय स्वागत योग एवं प्रशंसनीय हैं क्योंकि पिछले कई महीनों से कोरोना की वजह से लाखों लोगों की नौकरियां एवं रोजगार खत्म हो गई थी और खास करके वैसे बच्चे जिनके अभिभावक की मृत्यु हो गई हो उनका भविष्य अंधकार में दिखाई देने लगा था लेकिन कॉलेज की प्रबंधन समिति के दरियादिली सहयोग से ऐसे में इन बच्चों का मनोबल बढ़ेगा और वह अपना लक्ष्य प्राप्त करने में कामयाब होगे।

इस अवसर पर आरडी इंजीनियरिंग कॉलेज टेक्निकल कैंपस के निदेशक डॉ संजीव शर्मा ने कहा के कॉलेज के चेयरमैन राकेश शर्मा ने सहर्ष एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद के निवेदन को स्वीकार किया एवं प्राइवेट स्कूलों से जुड़े हुए कर्मी एवं उनके 50 बच्चो को 4 साल की इंजीनियरिंग (सभी स्ट्रीम) की पढ़ाई निःशुल्क पढ़ाई जाएगी एवं हॉस्टल की फीस तथा किताबों के भी पैसे नहीं लिए जाएंगे। केवल बच्चो को अपने खाने का एवं यूनिवर्सिटी एग्जामिनेशन फीस की व्यवस्था करनी होगी साथ ही उन्होंने ने ये भी कहा के एसोसिएशन कमजोर वर्ग एवं जरूरतमंद बच्चों की अनुशंसा करती है ऐसे छात्रों को कॉलेज के द्वारा 50% स्कॉलरशिप एवं हॉस्टल मे रहने की फ्री की सुविधा दी जाएगी।
मुख्य अतिथि तारिक अनवर ने कहा निजी विद्यालय से जुड़ी समस्याएं जायज है मैं सरकार से समस्याओं के समाधान के लिए आपकी आवाज बनूंगा!

इस अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए शमायल अहमद ने कहां की बिहार व अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री से आग्रह की जाएगी कि वह अपने प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारी से ऐसे छात्रों की जानकारी उपलब्ध करवाएं जिनके परिवार में कोई एक सदस्य की मृत्यु कोरोनावायरस से हो गई है ताकि इस अवसर का लाभ उन बच्चों को प्राप्त हो सके ऐसे परिवार 20 जुलाई से पहले नामांकन के लिए एसोसिएशन के प्रधान कार्यालय मे संपर्क कर सकते हैं

एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद एवं झारखण्ड के प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन ने आरडी इंजीनियरिंग कॉलेज टैकनिकल कैम्पस के चेयरमैन राकेश शर्मा एवं निदेशक डॉ संजीव शर्मा को इस नेक कार्य के लिए बधाई दी एवं उनसे आग्रह किया कि दूसरे कोर्सेज जैसे एमटेक,एमसीए,एमबीए मे भी प्रभावित बच्चों को निःशुल्क पढ़ाने की व्यवस्था कि जाए उन्होंने यह भी बताया इंजरिंग के लिए झारखंड राज्य से भी बच्चों का चयन किया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव माॅवेन कॉवेल,महासचिव एस वर्मा,संयुक्तसचिव इफत एकबाल,अभिषेक पैट्रिक,कार्यालय सचिव फौजिया खान झारखण्ड प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन,बोकारो महासचिव विद्या गौतम,बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष देवानंद झा,सिबतेन अहमद,रोहित वर्मा,ब्रिज कुमार,संजय कुमार,खुर्शीद आलम,तसलीन फातमा,सहित बिहार के 38 जिला के अध्यक्ष अन्य लोग मौजूद रहे!

Top