You are here
Home > Jharkhand > वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता कॉमरेड गणेश शंकर विद्यार्थी के निधन पर माकपा ने शोक व्यक्त किया

वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता कॉमरेड गणेश शंकर विद्यार्थी के निधन पर माकपा ने शोक व्यक्त किया

कोडरमा – स्वतंत्रता सेनानी और वयोवृद्ध कम्युनिस्ट नेता तथा संयुक्त बिहार मे लम्बे समय तक सीपीएम के राज्य सचिव व केंद्रीय कमिटी सदस्य रहे 97 वर्षीय कॉमरेड गणेश शंकर विद्यार्थी के निधन पर माकपा नेताओं ने शोक व्यक्त किया. उनका निधन सोमवार की रात मे इलाज के दौरान पटना मे हो गया. उनके निधन पर माकपा नेता संजय पासवान और असीम सरकार ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से एक युग का अंत हो गया और देश मे वामपंथ के लिए भारी क्षति हुआ है. गणेश दा का कोडरमा से बहुत लगाव था. संयुक्त बिहार के समय छोटे कार्यक्रमों मे भी वे शामिल होते थे और कार्यकर्ताओं को उत्साह बढ़ाते थे. पटना विश्वविद्यालय में अपनी पढ़ाई और स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अखिल भारतीय छात्र फेडरेशन (ए आई एस एफ) के नेता के रूप में और बाद के दिनों में कम्युनिस्ट पार्टी के पूरावक्ति कार्यकर्ता और राज्य के प्रमुख कम्युनिस्ट नेता के रूप मे गणेश दा का 8 दशकों का लम्बा जीवन, सबों के लिए सदैव प्रेरणा का श्रोत रहेगा। पार्टी में विभाजन के बाद सीपीआईएम के निर्माण, उसके विस्तार और 18 वर्षों तक राज्य सचिव के रूप में नेतृत्वकारी भूमिका में रहें। विधानसभा,विधान परिषद के सदस्य के रूप में वे किसानों, मजदूरों की आवाज बने रहे. उनके नेतृत्व में कई भूमि संघर्ष, किसान आंदोलन चलाया गया। गणेश दा जीवन के अन्तिम क्षणों तक नयी किताबों को पढ़ने के प्रति उतने ही उत्सुक रहते थे. शोक व्यक्त करने वालों मे महेन्द्र तुरी, परमेश्वर यादव, सुरेन्द्र राम, गयासुद्दीन अंसारी, भिखारी तुरी, मुकेश यादव, प्रकाश यादव आदि शामिल हैं.

Top