You are here
Home > Jharkhand > परसाबाद जल मीनर से नियमित जलापूर्ति की मांग को लेकर माले का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

परसाबाद जल मीनर से नियमित जलापूर्ति की मांग को लेकर माले का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

जयनगर। प्रखंड के स्थित कटिया और गरगी पंचायत के अंतर्गत जल मीनार को लेकर सोमवार को भाकपा माले का अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया है। धरना की अध्यक्षता जयनगर प्रखंड भाकपा माले के सचिव अशोक यादव ने किया। उन्होंने कहा है कि कई महीनों से परसाबाद जल मीनार से आपूर्ति नहीं होने से लोगों को जल मीनार का पानी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा है कि जब तक परसाबाद जल मीनार से सुचारू रूप से आपूर्ति नहीं होती है तब तक भाकपा माले का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा है कि जब परसाबाद में जल मीनार का निर्माण हुआ था तो उस समय क्षेत्र के लोगों को आशा था कि अब हम लोग को इस जल मीनार से प्रत्येक दिन पानी मिलेगा। वही इब्राहिम अंसारी ने कहा है कि कई महीनों से परसाबाद जलापूर्ति बंद रहने के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि जब तक इस जल मीनार से लोगों तक प्रत्येक दिन पानी नहीं पहुंचता है , तब तक हम लोगों का धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा है कि हम लोगों का जो भी मांग है अगर पूरा नहीं हुआ तो हम लोग और उग्र आंदोलन करेंगे। धरना की मुख्य मांगों में महीनों से बंद पानी आपूर्ति को चालू करने, पानी की आपूर्ति नियमित 1 दिन में दो बार देने,ग्राम कटिया के रविदास मोहल्ला अखाड़ा चौक तथा मस्जिद मोहल्ला स्टेशन पर पानी पहुंचाने, परसाबाद से घुरमुंडा रोड में पानी सप्लाई का पाइप बिछाने, स्वच्छ पानी स्वच्छता प्रक्रिया से स्वच्छ करने,जब तक पानी की आपूर्ति नही होती तबतक पानी का बिल माफ करने आदि मांग शामिल है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बहादुर यादव, मुन्ना यादव, इस्लाम अंसारी ,भोला यादव, शंभू नाथ वर्मा,असगर अंसारी,हकीम खान, श्रीकांत ठाकुर,देवीकी यादव, नारायण साव,वीरा साव,श्याम लाल महतो, प्रयाग साव, सकलदेव शर्मा, सरफुद्दीन अंसारी, प्रकाश रजक,अर्जुन साव, सुल्तान मियां, चंद्रदेव यादव,सरफुद्दीन अंसारी, राजकुमार यादव, गाजो महतो,सुल्तान अहमद, द्वारिका यादव,पार्वती देवी, देवीकी देवी,हसीबा खातून, हसीना खातून सहित सैकड़ों भाकपा माले कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Top