You are here
Home > Jharkhand > ईमानदारी से पकाई गयी रोटी में मिठास होती है…..

ईमानदारी से पकाई गयी रोटी में मिठास होती है…..

लॉन्ड्री वुमेन ने पेश किया ईमानदारी का मिशाल,लौटाए 16,500 रुपये

प्रवीण गुप्ता

पैसे लौटने के बाद पैसा दिखाते उपेंद्र

सतगावां।। “कहतें है जो रोटी ईमानदारी के तवा पर धीमी आंच से पकाई जाती है, उसका स्वाद आम रोटी के मुकाबले ज्यादा मिठास होती है” बिल्कुल ऐसा ही मिठास का अनुभूति तब होती है, जब किसी की ईमानदारी के जज़्बे आपके इर्द गिर्द घटित होती है। ऐसा ही एक घटना चर्चा का विषय बसोडीह मे बना हुआ है। दरअसल बरियारडीह निवासी उपेंद्र चौधरी,पिता देवकी चौधरी ने अपने पहने हुए कपड़े को गंदे होने के बाद धो कर आयरन करने के लिए लॉन्ड्री में दिया था। जब लॉन्ड्री वुमेन पूजा देवी के पास आयरन करने के लिए उस कपड़े का नंबर आया तो, उसकी नजर उस कपड़े में रखे कुछ कागज़ के गट्ठर महसूस हुआ। उन्होंने जांचा तो देखा कि पॉकेट में 16,500 के नोट पड़े है। महिला हैरत में पड़ गयी,महिला चुपचाप कपड़े को आयरन कर दी। लॉन्ड्री वुमेन पूजा ने 16,500 रुपये उपेंद्र चौधरी को कपड़े के साथ लौटा कर ईमानदारी की मिशाल कायम की। रुपये मिलने से उपेंद्र काफी खुश हुआ। रुपये लौटाने के एवज में उपेंद्र ने खुश होकर 200 रुपया ईनाम स्वरूप देना चाहा, लेकिन पूजा ने मना कर दिया। 200-300 रुपया कड़ी मशक्कत करने के बाद रोज कमाने की जद्दोजहद करने वाली पूजा की ईमानदारी बासोडीह में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी लिए कहा जाता है ईमानदारी की रोटी में बड़ा मीठा स्वाद होता है।

Top