You are here
Home > Jharkhand > सीपीआई ने 2 फरवरी को प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन को सफल बनाने को लेकर चलाया जनसंपर्क

सीपीआई ने 2 फरवरी को प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन को सफल बनाने को लेकर चलाया जनसंपर्क

कोडरमा। भाकपा अंचल कमेटी कोडरमा के तत्वधान में कोडरमा प्रखंड मुख्यालय के समक्ष जनसेवक राकेश कुमार को कोडरमा ब्लॉक से हटाने,गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम शामिल करने,60 बरस की उम्र वाले किसानों को वृद्धा पेंशन एवं विधवा महिलाओं को विधवा पेंशन, दिव्यांग व्यक्तियों को दिव्यांग पेंशन तथा कोडरमा प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में मनरेगा के तहत जेसीबी मशीन से बन रहे डोभा की कमेटी बनाकर जांच करने तथा जमीन ऑनलाइन एवं दाखिल खारिज करने में कमीशन खोरी बंद करने आदि सवालों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी तैयारी को लेकर भाकपा जिला मंत्री प्रकाश रजक के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया गया।

सीपीआई नेता ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में धरना प्रदर्शन में भाग लेने का अपील किया। जनसंपर्क अभियान लरियाडीह,कोलगरमा गरहाइ,गरायडीह,नईटाड लोहासिकर, बेकोबार, बृन्दा, पथलडीहा,सलैया, गेंदवाडीह, बेहराडीह आदि दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। सीपीआई जिला मंत्री प्रकाश रजक ने बताया कि धरना प्रदर्शन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। धरना प्रदर्शन के पूर्व पूर्णिमा टॉकीज झुमरी तिलैया से दोपहर 12:00 बजे जुलूस निकलेगा,जो प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन में तब्दील होगा। जनसंपर्क अभियान में कामेश्वर राणा,गणपत दास, हाफिज अंसारी,गौतम दास, प्रदीप रजक, भुनेश्वर राणा, डोमी राणा,रफीक मियां, रामेश्वर यादव उर्फ भीखन यादव,बलवा देवी, रेखा देवी, रुकमणी देवी, देवंती देवी, फरजाना खातून आदि लोग मौजूद थे।

Top