You are here
Home > Jharkhand > लॉकडाउन में कोरोना योद्धा अपने गम और तकलीफ छोड़ निभा रहे ड्यूटी

लॉकडाउन में कोरोना योद्धा अपने गम और तकलीफ छोड़ निभा रहे ड्यूटी

कोडरमा पुलिस का घर पर रहें-सुरक्षित रहें वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

झुमरीतिलैया। कोडरमा पुलिस द्वारा जारी किया गया वीडियो संदेश सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कोरोना संक्रमण रोकने में इन योद्धाओ के प्रति आम जनता में खासा सम्मान उभरा है। कोडरमा में पुलिस कप्तान डॉ एहतेशाम वकारीब के नेतृत्व में कोडरमा पुलिस बल से जुड़े पदाधिकारी और जवान लगातार 24 घंटे अपनी जिम्मेवारियों को निभा रहे। कोडरमा पुलिस विधि व्यवस्था से लेकर सामुदायिक रसोई और जरूरतमंद वृद्ध लोगों को दवाई पहुंचाने में सक्रिय भूमिका अदा कर रही। थाना, चौकी, टीओपी,चौक चौराहा,चेकनाका,हाइवे,गली, बाज़ार में पुलिस चौक-चौबंद होकर ड्यूटी कर रही है। साथ ही वेवजह घर से निकलने वालों को जागरूक भी कर रही। लॉकडाउन के नियम-कानून तोड़ने वालों पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है। आम-खास लोग घर मे रहकर कोरोना को हराने में पुलिस वालों का साथ भी निभा रहे, उसके बाबजूद अब भी कुछ लोग वेवजह घर से निकल रहें। इन्हें घर मे रहने और सुरक्षित रहने के स्लोगन के साथ कोडरमा पुलिस ने वीडियो जारी किया है। जिसे खासा पसंद किया जा रहा।

पुलिस वालों ने साझा किया अपना दर्द

पुलिस द्वारा जारी वीडियो में इन योद्धाओं ने अपने गम और तकलीफ को साझा करते हुए लॉकडाउन में अपनी ड्यूटी निभाते हुए आम जनमानस से कोरोना को हराने के लिए घर मे रहने की अपील किया है। किसी पुलिसकर्मी की पत्नी 9 माह की गर्भवती है, किसी की माँ कैंसर से पीड़ित, कोई अपने छोटे छोटे बच्चों को छोड़ ड्यूटी में तैनात है तो किसी के वृद्ध दादा लकवा ग्रसित,किन्ही की माँ 95 वर्ष की उम्र में बीमार है। अपने घर-परिवार को छोड़कर कोडरमा पुलिस सड़क पर आपकी सेवा में जुटी है। ताकि आप घर पर रहकर कोरोना से सुरक्षित रह सके। वैश्विक महामारी में कोडरमा पुलिस के योद्धाओं को जनता सलाम कर रही।

कोरोना से जंग जीतने के लिए जनता का सहयोग जरूरी- एहतेशाम बकारीब,एसपी,कोडरमा

डॉ एहतेशाम बकारीब-एसपी, कोडरमा

कोडरमा की जनता से अपील करते हुए एसपी डॉ एहतेशाम बकारीब ने कहा कि कोरोना के विरुद्ध जो जंग छिड़ी है, उससे जीतने के लिए जनता का सहयोग बहुत जरूरी है। कोडरमा पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल 24 घंटे तैनात है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और झारखंड सरकार ने समय-समय पर जो भी दिशा निर्देश जारी किया है, उसका सख्ती से पालन करें। माश्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करें। साथ ही घर मे रहकर, सुरक्षित रहने की अपील किया है।

Top