You are here
Home > Jharkhand > निजी स्कूल के बच्चों को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था और UDISE पोर्टल अपडेट करने की तिथि बढ़ाए सरकार -तौफीक हुसैन

निजी स्कूल के बच्चों को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था और UDISE पोर्टल अपडेट करने की तिथि बढ़ाए सरकार -तौफीक हुसैन

प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से निजी विद्यालयों के बच्चों को जल्द से जल्द वैक्सिन लगाने की व्यवस्था व यू-डाइस पोर्टल अपडेट करने की अंतिम तिथि को भी बढ़ाने की मांग की है । उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के वजह से झारखंड सरकार ने पूरे सूबे में 3 जून तक लॉकडाउन लगा रखा है और ऐसी स्थिति में विभाग द्वारा यू- डाइस पोर्टल अपलोड करने का समय दिया गया है। जो किसी भी प्रकार से उचित नहीं है,क्योंकि राज्य के सभी 24 जिलों में जिला प्रशासन सख्ती व ईमानदारी से अपना काम कर रही हैं। जिसके फलस्वरुप कोई भी निजी विद्यालय संचालक अपने विद्यालय में कर्मचारियों को बुलाकर UDISE पोर्टल को अपडेट कराने में असमर्थ है। इस वैश्विक महामारी के दूसरे चरण में लॉक डाउन की वजह से सैकड़ों निजी विद्यालय अभिभावकों द्वारा मासिक शुल्क का भुगतान नहीं करने के कारण बर्बाद हो चुके हैं। ऐसी परिस्थिति में ये परिस्थिति में वस्तु स्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग UDISE पोर्टल अपलोड करने हेतु राज्य में लॉकडाउन खत्म होने एक महीने बाद या स्कूल खोलने की घोषणा के बाद जारी करें! साथ ही उन्होंने यह भी कहा पिछले कई वर्षों से केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार के टीकाकरण के लिए विद्यालयों का ही चयन किया गया है चाहे वह खसरा,रूबेला,पोलियो,मलेरिया आदि के टीके एवं टौनीक और विभिन्न प्रकार की दवाइयां ही क्यों न हो यह सभी टीकाकरण हमेशा से स्कूलों के प्रांगण में होते आए हैं और निजी स्कूलों ने भी हमेशा सरकार का बढ़-चढ़कर साथ दिया एवं उनके कार्य को सफल बनाया है। आज जब महामारी के इस दौर में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बच्चों के ऊपर मंडराने की आशंका है तो भला निजी विद्यालय पीछे कैसे हट सकता है। सचिव तौफीक हुसैन ने वैक्सीन की पहली खुराक लगवाया और लोगों से कोविद वैक्सीन लेने का आग्रह भी किया!
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने भी केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि किसी अनहोनी के होने से पहले ही सचेत होते हुए विद्यालयों को खोलने एवं वहां स्कूल के बच्चों के टीकाकरण करने का आदेश दिया जाए उन्होंने कहा यदि सभी विद्यालयों में टीकाकरण होता है तो बच्चों के टीकाकरण की एक पक्की एवं स्पष्ट सूची भी ज्ञात हो जाएगी साथ ही साथ एक भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं रहेगा।उन्होंने कहा बच्चों का टीकाकरण होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि यदि वह घर में भी है तो असुरक्षित है क्योंकि उनके माता-पिता एवं परिवार के सदस्य घर से बाहर अपने-अपने कार्य के लिए निकलते हैं और जब वह घर वापस आते हैं तो उनके द्वारा बच्चों के संक्रमित होने का खतरा बना रहता है।

एसोसिएशन को पूर्ण विश्वास है इस चुनौती भरे समय में सरकार हमारी इन बातों पर संज्ञान लेते हुए विद्यालयों को अति शीघ्र खोलने एवं निजी विद्यालयों के बच्चों के टीकाकरण के लिए आदेश पारित करेगी। सरकार के इस फैसले से लाखों बच्चों के भविष्य जो लगभग डेढ़ सालों से अंधकार के भंवर में डूब गए है फिर से विद्यालय खुलने से रोशन हो जाएंगे। सचिव तौफीक हुसैन के साथ कई विद्यालय प्रबंधकों ने भी टीकाकरण करवाया जिनमें गीता कुमारी,दीपक कुमार,दिलीप कुमार यादव का नाम शामिल है!

Top