You are here
Home > Jharkhand > कांग्रेस नेता सईद नसीम कर रहे हैं आपदा प्रबंधन के तहत सहायता प्रदान करने की मांग, पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस नेता सईद नसीम कर रहे हैं आपदा प्रबंधन के तहत सहायता प्रदान करने की मांग, पढ़ें पूरी खबर

congress leader sayeed naseem

समाज में आमजनों की आवाज को बुलंद करने वाले कांग्रेस नेता सईद नसीम के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारि किया गया. इसमें उन्होंने कई प्रकार की क्षति के लिए आपदा प्रबंधन के तहत राहत दिलाने की मांग किया. इसमें कांग्रेस नेता के द्वारा बारिश के मौसम में छति हुई भवन, किसानों की फसल व अन्य आर्थिक छति की राहत की मांग की गई है. साथ ही उनका कहना है कि भारी बारिश और ख़राब मौसम से होने वाली दुर्घटनाओं का कोई समय या स्थान पूर्वनियोजित नहीं होता है.

उन्होंने अपने इस प्रेस विज्ञप्ति में कोडरमा जिले में होने वाले नुकसान के कई महत्वपूर्ण बातों का ज़िक्र किया. उनहोंने कहा कोडरमा जिले में इन दिनों बारिश के कारण विभिन्न गांवों में कई मकान ध्वस्त होने के साथ लोगों की आर्थिक छति भी हुई है. लोग बेघर होने के कारण दूसरों के घरों में सर छुपाने को मजबूर हो गए हैं. जिले के अन्नदाता यानि किसानों की कई एकड़ की फसल भी खराब हुई है. वहीं किसानों की फसलों को सबसे ज्यादा क्षति लगातार रुक-रुक हुई बारिश से हुई है और वो इससे काफी ज्यादा संकट में हैं.

Congress Leader Koderma Jharkhand

उन्होंने कहा कि एक तरफ कोरोना की मार और दूसरी तरफ इस तरह की चुनौतियों के कारण इनपर दोहरी मार पड़ी है जिससे इनसभी के बीच काफी मुश्किलें पैदा हो रही हैं. सईद नसीम ने कहा कि यह भयावह आपदा का एक प्रतिबिंब मात्र है आग्रह होगा कि वर्तमान में जिला टीम के साथ आपदा प्रबंधन की टीम प्रभावित लोगों के स्थल का निरीक्षण करें और उचित दृष्टिगत से हर तरह की संभावित आपदा के प्रबंधन की समुचित व्यवस्था करते हुवे पीड़ितों को उचित सहायता लाभ देने का कष्ट करें.

Top