You are here
Home > Crime > बागे अल्ट्रासाउंड पर होगा कम्पलेन केस दायर

बागे अल्ट्रासाउंड पर होगा कम्पलेन केस दायर

file photo

सहारा एवं राहत अल्ट्रासाउण्ड का निबंधन नवीकरण पर फैसला अगली बैठक में,तबतक रहेगा सील

कोडरमा : उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में पी.सी एण्ड पीएनडीटी के तहत सलाकार समिति एवं जिला निरीक्षण एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की गई। जिसमें बागे अल्ट्रासाउंड को पूर्व में किये गये कार्रवायी के बाद स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं पाते हुए कम्पलेन केस दायर करने का निर्णय लिया गया। जय प्रकाश अस्पताल अल्ट्रासाउंड के निबंधन नवीकरण पर इनके द्वारा दिये गये विगत एक वर्षों का पंजी को संतोषजनक पाते हुए जनहित पर निबंधन नवीकरण करने का निर्णय लिया गया। सहारा अल्ट्रासाउण्ड एवं राहत अल्ट्रासाउण्ड के द्वारा निरीक्षण के दौरान बंद पाये जाने एवं निरीक्षण में सहयोग नहीं करने के कारण उनके संस्थान के जांच के उपरांत समिति के द्वारा निबंधन नवीकरण करने पर अगली बैठक में निर्णय लिया जायेगा। निर्णय हाने तक दोनों संस्थान को सील करने का निदेश डीआईएमसी को दिया गया। पल्स डग्नोस्टिक अल्ट्रासाउण्ड के नये निबंधन हेतु दिये गये आवेदन पर निर्णय लिया गया कि डीआईएमसी के द्वारा सर्वप्रथम स्थल निरीक्षण किया जाय एवं सिविल सर्जन के द्वारा उनके द्वारा समर्पित कागजातों का शतप्रतिशत से मिलान करते हुए चेक लिस्ट के साथ अगली बैठक में रखा जाय। इस मौके पर सिविल सर्जन पार्वती कुमारी नाग, अनुमंडल पदाधिकारी विजय वर्मा, कार्यपालक दण्डाधिकारी संतोष कुमार सिंह, डॉ मनोज कुमार, डॉ रंजन कुमार, डॉ भारती सिन्हा, पवन कुमार, जीवन कुमार मौजूद थे।

Top