You are here
Home > Jharkhand > सीएम रघुवर दास समयाभाव के कारण नही कर सके शिलान्यास व लोकार्पण

सीएम रघुवर दास समयाभाव के कारण नही कर सके शिलान्यास व लोकार्पण

शिक्षा मंत्री व अतिथियों ने गोहाल में पोल्टेक्निक काॅलेज का किया शिलान्यास,डोमचांच में कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन

कोडरमा विधानसभा में 58 करोड 90 लाख और बरकट्टा विधानसभा में 74 करोड़ 20 लाख की योजना धरातल पर

कोडरमा : जयनगर प्रखड के गोहाल में मुख्यमंत्री रघुवर दास समयाभाव के कारण शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल नही हो पाए। हालांकि वे हेलीकाप्टर सेवा लेने के लिए मंच के बेहद करीब पहुंचे, लेकिन देखते ही देखते वे लोगों को हाँथ दिखाकर अभिवादन स्वीकार करते हुए हेलीपैड की ओर बढ़ गए। बतातें चले कि अंधेरा होने की वजह से कार्यक्रम छोड़ चॉपर हेलीकॉप्टर से वे सीधे रांची के लिए रवाना हो गए। जन आशीर्वाद यात्रा के कारण मुख्यमंत्री जनता के साथ संवाद स्थापित करने के कार्यक्रम के कारण सीएम लगभग 3 घंटे से ज्यादा विलंब से गोहाल पहुंचे। सीएम के प्रस्थान करने के बाद शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने 57 करोड़ 76 लाख की लागत से पोलटेक्निक काॅलेज की आधारशिला रखी। इस मौके पर बरकट्ठा विधायक सह आवास बोर्ड के चेयरमैन जानकी यादव, उपायुक्त रमेश घोलप, एसपी एम तमिल वाणन,जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता,डीडीसी आलोक त्रिवेदी, पूर्व विधायक अमित यादव,प्रखंड प्रमुख जय प्रकाश राम, झुमरीतिलैया नगर परिषद अध्यक्ष प्रकाश राम, भाजपा जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह उपस्थित थे। हाट मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री व अतिथियों ने नारियल फोड़ कर व शिलापट्ट से पर्दा हटाकर बरकट्ठा विधानसभा और कोडरमा विधान सभा क्षेत्र से संबधित कई विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। शिक्षा मंत्री व अतिथियो नें जिन योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उनमें राजकीय पोलटेक्निक काॅलेज,जिसकी लागत 57 करोड़ 67 लाख रुपये है। काॅलेज में 300 छात्रों को प्रतिवर्ष नामांकन होगा। जयनगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का उद्घाटन किया गया। इसकी कुल लागत 3 करोड़ 73 लाख रुपये थी। जयनगर प्रखंड में ही कस्तूरबा गांधी विद्यालय भवन का उद्घाटन किया गया। जिसकी लागत 2 करोड़ 44 लाख रुपये है। तिलैया डैम स्थित सैनिक स्कूल कैंपस में कुल 10 करोड़ 35 लाख की लागत से4.43 किमी सड़क का पुर्ननिर्माण एंव चौड़ीकरण के कार्य का भी शिलान्यास किया गया। डोमचांच प्रखंड के लोगों को ग्रामिण जलापूर्ति योजना लगभग 22 करोड़ 81 लाख,मरकच्चो प्रखंड के चोपनाडीह में 6 करोड़ 56 लाख,कोडरमा प्रखंड के मेघातरी में 5 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत से ग्रामीण जलापूर्ति का उद्घाटन किया गया। वहीं शिक्षा मंत्री नें डोमचांच में 7 करोड़ 83 लाख की लागत से 5000 मैट्रिक टन क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज भवन का शिलान्यास किया । इससे डोमचांच व आसपास के लोगों को विभिन्न फसलो को रखने में आसानी होगी। किसानों को कोल्ड स्टोरेज के खुलने से काफी फायदा पहुंचेगा। कोडरमा जिले के विभिन्न स्कूलों में लगभग 9 करोड़ 71 लाख की लागत से 138 अतिरिक्त क्लास रुम का शिलान्यास, कोडरमा प्रखंड के लोकाई में 2 करोड़ की लागत से 33/11 केभी क्षमता वाले विद्याुत सब स्टेशन का उद्घाटन किया गया। जबकि झुमरीतिलैया नगर परिषद में 4 करोड़ 49 लाख की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना,शहरी अन्तर्गत 80 अवासीय ईकाई का शिलान्यास किया गया।

Top