You are here
Home > Jharkhand > 23 बरस बाद कोडरमा में महिला डीसी की प्रतिनियुक्ति,24 वें डीसी के रूप में मेघा भारद्वाज लेंगी पदभार

23 बरस बाद कोडरमा में महिला डीसी की प्रतिनियुक्ति,24 वें डीसी के रूप में मेघा भारद्वाज लेंगी पदभार

कोडरमा।। कोडरमा में करीब 23 साल बाद महिला आईएएस बतौर उपायुक्त के रूप में प्रतिनियुक्ति हुई है। कोडरमा जिला गठन होने के बाद पहला महिला डीसी शीला किस्पु रपाज (31/5/97 से 19/1/98 ) ने कार्यकाल संभाला था। जबकि कोडरमा के चौथे डीसी के रूप में 25/2/1999 से 15/6/2000 तक बंदना किन्नी ने पदभार संभाला था। अब करीब 23 बाद महिला डीसी कोडरमा के रूप में आईएएस मेघा भारद्वाज पदभार संभालने जा रही है। ये भी अजीब संयोग है की महिला डीसी की प्रतिनियुक्ति होने में 23 साल लग गए, जबकि 2023 का साल चल रहा है। कोडरमा के 24 वें डीसी के रूप में चर्चित आईएएस मेघा भारद्वाज होंगी। वहीं सत्र के रूप में इन आंकड़ों को देखेंगे तो सत्र 2023-2024 चल रहा।कोडरमा में 23-24 अंक का अजीब आंकड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है।

चर्चित आईएएस है मेघा भारद्वाज,पति रह चुके कोडरमा डीडीसी

झारखण्ड कैडर की आईएएस मेघा भारद्वाज चर्चित आईएएस है। इनके पति भी आईएएस है। मेघा भारद्वाज के पति लोकेश मिश्रा कोडरमा के डीडीसी रह चुके है। 2016 बैच के आईएएस लोकेश मिश्रा समेत सभी चारों भाई बहन आईएएस-आईपीएस है। जबकि लोकेश मिश्रा की पत्नी अब कोडरमा की उपायुक्त का पदभार ग्रहण करेंगी।

2016 बैच की आईएएस है मेघा भारद्वाज

आईएएस मेघा भारद्वाज की पहली प्रोबेशन प्रतिनियुक्ति अंचलाधिकारी गिरिडीह के रूप में हुई थी। वे हज़ारीबाग़ की अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) और पलामू के डीडीसी के रूप में पदस्थापित रह चुकीं है। वे योजना सह वित्त विभाग के वित्त प्रभाग में संयुक्त सचिव में भी सेवा दे चुकी है। फिलहाल वे संयुक्त सचिव ,स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग की जिम्मेवारी संभाल रही थी। मेघा भारद्वाज रांची की रहने वाली है, इनकी शिक्षा रांची के संत जेवियर्स कॉलेज से हुई है। 2015 में UPSC परीक्षा में 32 वीं रैंक हासिल हुआ था, हालांकि ये इनका दूसरा प्रयास था।2014 में भी वे upsc पास की थी, लेकिन रैंक 546 थी।

Top