You are here
Home > Jharkhand > सीएम रघुवर दास नें माफ़ी मांगी, कहा क्षमा प्रार्थी हूँ,गोहाल पहुंच कर भी रूबरू ना हो सका

सीएम रघुवर दास नें माफ़ी मांगी, कहा क्षमा प्रार्थी हूँ,गोहाल पहुंच कर भी रूबरू ना हो सका

कोडरमा। सीएम रघुवर दास ने कोडरमा के लोगों से माफी मांगी है। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि राजकीय पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग महाविद्यालय एवं विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास मुझे करना था। कोडरमा पहुंच भी गया। लेकिन रांची से किसानों को अत्याधुनिक कृषि कार्य के प्रशिक्षण हेतु इजराइल विदा करना था। मुझे ज्ञात है कि कोडरमा वासियों को उम्मीद थी कि मैं शिलान्यास करुंगा। मैं ऐसा करता भी, लेकिन समय का आभाव था। इसलिए मुझे कार्यक्रम स्थल से ही वापस लौटना पड़ा। जल्द मैं आप सभी के बीच आऊंगा। ये बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने विज्ञप्ति जारी कर कही। बतादें की मुख्यमंत्री के हांथो गोहाल हाट मैदान में राजकीय पोलटेक्निक कॉलेज समेत कोडरमा जिला के विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करना था। लेकिन विलंब होने के कारण सड़क मार्ग से सीएम जोहार जन आशीर्वाद यात्रा करते हुए गोहाल पहुंचे। लेकिन कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर भी वे कार्यक्रम में हिस्सा नही ले पाये। कार्यक्रम स्थल के ही समीप हेलीकॉप्टर खड़ी थी, जिसपर सवार होकर सीएम रांची के लिए रवाना हो गए। सीएम की अनुपस्थिति में शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम किया। जबकि आवास बोर्ड चेयरमैन सह बरकट्ठा विधायक जानकी यादव, डीसी रमेश घोलप, एसपी एम तमिल वाणन, जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता मौजूद थे।

Top