You are here
Home > Jharkhand > होडिंग कंपनी से एग्रीमेंट करने के लिए सिटी मैनेजर ने मांगें 25हज़ार, चढ़ा,एसीबी के हत्थे,हुई हाँथापाई!

होडिंग कंपनी से एग्रीमेंट करने के लिए सिटी मैनेजर ने मांगें 25हज़ार, चढ़ा,एसीबी के हत्थे,हुई हाँथापाई!

कोडरमा।। झुमरीतिलैया नगर परिषद के सिटी मैनेजर प्रशांत भारतीय को एसीबी की टीम ने 25 हज़ार रुपये घूस की रकम लेते गिरफ्तार किया है। दरअसल,मामला नगर परिषद क्षेत्र में विज्ञापन कंपनी के साथ जुड़ा है। मेसर्स गायत्री इंटरप्राइजेज नगर परिषद क्षेत्र में होडिंग – बैनर के जरिये विज्ञापन का कार्य करती है। 2022-23 में रितिका प्राइवेट कंपनी और मेसर्स गायत्री इंटरप्राइजेज को विज्ञापन की जिम्मेवारी मिली थी। मेसर्स गायत्री इंटरप्राइजेज के संचालक पिछले 8 महीने से नगर परिषद के साथ एगीमेंट के लिए दौड़ लगा रहे थे। सिटी मैनेजर प्रशांत भारतीय एग्रीमेंट करने के एवज में पहले 50 हज़ार की मांग कर रहा था। नगर प्रशासक विनीत कुमार के तबादला के बाद बात 25 हज़ार में फाइनल हुआ। 6 सितंबर को मेसर्स गायत्री इंटरप्राइजेज के संचालक पप्पू सिंह ने तय राशि ऑफिस आकर दी, प्रशांत भारतीय ने हांथो में पैसे नही लेकर ड्रावर में पैसा रखने को कहा। थोड़ी देर बाद एसीबी की टीम आ धमकी। एसीबी टीम ने सिटी मैनेजर को आई कार्ड दिखाकर कार्रवाई शुरू की।इस दौरान एसीबी को अपना धौंस जमाकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन एसीबी टीम के साथ आई पुलिस ने धर दबोचा। करीब 5 मिनट तक दोनों के बीच हांथा पाई जैसा दृश्य नजर आया। सिटी मैनेजर प्रशांत भारतीय लगातार हमको फंसा दिया… कहकर चिल्ला रहे थे। बाद में एसीबी की टीम ने प्रशांत भारतीय के चैंबर से 25 हज़ार नगदी बरामद कर प्रशांत भारतीय को अपने साथ ले गए। बतादें की कोडरमा में भ्रष्टाचार के मामले एसीबी ने पिछले दो महीने के अंदर वन विभाग में 3,सहकारिता विभाग में 1 और अब नगर परिषद में घूस लेने के मामले में कार्रवाई की है।

Top