You are here
Home > Jharkhand > केजरीवाल 3.0,जीत का जश्न, आप कार्यकर्ताओं ने पटाखें फोड़े, मिठाईयां बांटे

केजरीवाल 3.0,जीत का जश्न, आप कार्यकर्ताओं ने पटाखें फोड़े, मिठाईयां बांटे

कोडरमा। दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजे 11 फरवरी को घोषित हुए। नतीजे एग्जिट पोल की तरह ही रही। दिल्ली की जनता ने भाजपा के आक्रामक शैली प्रचार को दरकिनार कर आम आदमी पार्टी को चुना। कांग्रेस कोई भी सीट दर्ज नही कर पाई, साथ ही कांग्रेस की वोट प्रतिशत घटकर 4.5 प्रतिशत रह गयी है। आनेवाले समय मे कांग्रेस नेताओं को मंथन करना पड़ेगा, क्योकि दिल्ली में कांग्रेस जीरो साबित हो रही है। इसबार के चुनाव में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। राष्ट्रवाद और हिन्दू-मुसलमान का कार्ड शाहीनबाग के नाम पर खेला। इसके बाबजूद भाजपा धराशाही हो गयी। हालांकि भाजपा में 3 सीटों से आगे बढ़कर 7 पर पहुंच गयी। समाचार लिखे जाने तक आप-63, भाजपा-07, कांग्रेस-00 का आंकड़ा अपने नाम कर चुकी थी। आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत व ऐतिहासिक जीत के साथ,लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर अरविंद केजरीवाल सपथ लेने पर जनता ने अपना फैसला सुना दिया। यह अपने आप मे रिकार्ड है। इस जीत के उपरांत आम आदमी पार्टी कोडरमा जिला के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं सदस्यों ने झंडा चौक झुमरी तिलैया में जीत की खुशी में पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटे। साथ ही साथ नारे भी लगाए – केजरीवाल आगे बढ़ो, देश तुम्हारे साथ है । दिल्ली बोली दिल से, केजरीवाल फिर से । भ्रष्टाचार का एक ही काल, केजरीवाल केजरीवाल । इस अवसर पर पार्टी के उपाध्यक्ष दामोदर यादव, बरकट्ठा विधानसभा पूर्व प्रत्याशी महेश कुमार यादव, अमित सहाना, एलबी सिंह, राजेंद्र भुइयां, जालिम भुइयां, जयदेव सिंह, जितेंद्र राय, भोला खटीक, वीरेंद्र महतो, जहीरूद्दीन, झूलन प्रसाद, उमाशंकर यादव, रामवृक्ष सिंह इत्यादि लोग शामिल थे ।

Top