You are here
Home > Koderma > चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल में मनाया गया डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती

चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल में मनाया गया डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती

विद्यार्थी निश्चय कुमार को मिला एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कार


कोडरमा। असनाबाद झुमरीतिलैया स्थित सीपीएस प्रोगेसिव स्कूल में युवाओं के प्रेरणा स्रोत महान,वैज्ञानिक,शिक्षाविद्ध,प्रखर वक्ता,महान अभियंता,जनप्रिय पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन,भारत रत्न,भारत भाग्य विधाता डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जन्मतिथि पर विद्यालय परिवार ने उन्हें शत-शत नमन कर जयंती मनायी गयी। विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें याद करते हुए चित्र पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों द्वारा पुष्प अर्पित किया गया। जयंती के अवसर पर बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया। साथ ही उनकी जीवनी पर आधारित विद्यालय के चारों हाउस गांधी, इकबाल, टाइगर व न्यूटन के विद्यार्थियों के बीच निबंध व क्विज कांटेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रश्न उनके जीवनी से ही जुड़े थे। प्रतियोगिता में न्यूटन हाउस प्रथम,टाइगर द्वितीय,गांधी तृतीय और एकबाल हाउस ने चैथा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंधक तौफीक हुसैन ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी पर प्रकाश डाला। साथ ही विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का जीवन काल केवल और केवल विद्यार्थियों के लिए ही समर्पित था। वे अपने जीवन में विद्यार्थियों को और शिक्षा को महत्व देते थे। विद्यालय प्रबंधक के द्वारा प्रतियोगिता के विजेता हाउस के बच्चों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही एक विशेष पुरस्कार की घोषणा की गई। जिसका नाम एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कार रखा गया और इस विशेष पुरस्कार से सबसे बेहतर करने वाले विद्यार्थी निश्चय कुमार,टाइगर हाउस को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक,शिक्षिकाओं में संदीप कुमार, जूही परवीन, संजीदा खातून, राजेश कुमार,नरगिस प्रवीन,आर ए शर्मा, सुमंत कुमार, शिवम कुमार, रेनू कुमारी, सलेह फिरदोस, शशि बाला, शुभम कुमार,गुफरान परवीन, वीना कुमारी, शमिला परवीन, रिंकी कुमारी, नौशाबा परवीन, नूरजहां परवीन एवं विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा।

Top