You are here
Home > Jharkhand > 8 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल की सफलता के लिए सीटू की बैठक सम्पन्न

8 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल की सफलता के लिए सीटू की बैठक सम्पन्न

केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से मजदूरों की रोजी रोटी खतरे में-संजय पासवान

झुमरीतिलैया – सीटू सहित सभी केन्द्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर 8 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल की सफलता को लेकर आंगनबाड़ी संघ (सीटू) की बैठक प्रखण्ड परिसर स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र मे जिलाध्यक्ष शोभा प्रसाद की अध्यक्षता व जिला सचिव वर्षा रानी के संचालन मे संपन्न हुआ. बैठक मे न्यूनतम वेतन इक्कीस हजार करने, सार्वभौमिक सम्पतियों के निजीकरण व बेचने तथा कमरतोड़ महंगाई व भयानक बेरोजगारी के खिलाफ 8 जनवरी को देशव्यापी एकदिवसीय हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई. बैठक को सम्बोधित करते हुए सीटू राज्य कमिटी सदस्य संजय पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण मजदूरों की रोजी-रोटी खतरे में पड़ गई है ।अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।बड़े पैमाने पर रोजगार खत्म हो रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय संपत्ति को निजी हाथों में बेचने का प्रयास किया जा रहा है और जनता के इस ज्वलंत मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए एनआरसी, सीएए और एपीआर का उछाला जा रहा है, जबकि देश की एकता अखण्डता और संविधान की रक्षा के लिए ऐसे समाज को बांटने वाले कानून की कोई जरूरत नहीं है. इसके खिलाफ देश भर के 20 करोड़ मजदूर 8 जनवरी को हड़ताल मे हिस्सा लेंगे। सीटू नेता रमेश प्रजापति ने कहा कि सरकार की नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. लाखों पढ़ें लिखे युवा बेराजगारी का दंश झेल रहा है. आंगनबाड़ी संघ की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी ने कहा कि पिछली सरकार की गलत नीतियों का नतीजा है कि अप्रैल माह से पोषाहार की राशि नहीं मिला है. उधार लेकर बच्चों को खिचड़ी खिलाना पड़ रहा है, वहीं छ: माह से वेतन भी नहीं मिला है. हेमन्त सोरेन सरकार के आदेश के बावजूद जिला समाज कल्याण विभाग बकाया वेतन भुगतान नहीं कर रहा है . बैठक मे 8 जनवरी की हड़ताल को सफल करने के लिए जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों मे ताला बंद करने एवं हड़ताल के समर्थन मे बकाया पोषाहार व मानदेय की भुगतान व पोषण सखी के लिए नियमावली बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर जिला समाहरणालय पर विशाल प्रदर्शन व सभा करने का प्रस्ताव लिया गया. बैठक मे शोभा प्रसाद, वर्षा रानी, संतोषी देवी, मंजू मेहता, सरस्वती देवी, उर्मिला देवी, सुमैया ज़मीर, नूसरत बानो, अम्बिका सहाय, रीता पाण्डेय, रीना देवी, सोनी शर्मा, कविता यादव, गीता देवी, आशा कुमारी, अनीता देवी आदि उपस्थित थी. धन्यवाद ज्ञापन मंजू मेहता ने की.

Top