You are here
Home > Jharkhand > पारहो पंचायत के बच्चे आधार कार्ड से जुड़े,पारहो पंचायत में KSCF’ ने लगाया आधार कैंप

पारहो पंचायत के बच्चे आधार कार्ड से जुड़े,पारहो पंचायत में KSCF’ ने लगाया आधार कैंप

“जन चौपाल” के दौरान बाल पंचायत के बच्चों ने आधार कैंप लगाने के लिए डीसी को दिया था आवेदन

कोडरमा। जिला प्रशासन, कोडरमा एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन (KSCF) के संयुक्त तत्वावधान में पारहो पंचायत के अंबेडकर नगर सामुदायिक भवन में आधार पंजीकरण कैंप का आयोजन किया गया l इस दौरान लगभग 50 बच्चों का आधार कार्ड हेतु पंजीकरण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमे कुल 38 बच्चो को आधार कार्ड से जोड़ दिया जाएगा।

बतादें की विगत 11 सितंबर को कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन द्वारा ढाब पंचायत भवन में आयोजित ‘जन चौपाल ‘ कार्यक्रम के दौरान बाल पंचायत के बच्चों ने बाल संरक्षण पदाधिकारी के माध्यम से उपायुक्त के नाम आवेदन देकर आधार कार्ड से वंचित बच्चों के पंजीकरण हेतु विशेष कैम्प के आयोजन का अनुरोध किया था। जिसके आलोक में उपायुक्त कोडरमा ने बच्चों के आधार पंजीकरण हेतु विशेष कैंप के आयोजन हेतु निर्देश जारी किया था।

इस अवसर पर बाल पंचायत की मुखिया अंशु कुमारी ने आधार पंजीकरण हेतु विशेष कैम्प के आयोजन के लिए उपायुक्त को धन्यवाद देते हुए कहा कि “हमारी बाल पंचायतों के बच्चों ने घर-घर जाकर कुल 509 बच्चों की सूची तैयार किया है। जिनका कैम्प के माध्यम से आधार पंजीकरण कराया जाएगा। बाल पंचायत उप मुखिया प्रीति ने कहा कि आधार कार्ड न होने से विद्यालय में नामांकन,छात्रवृत्ति हेतु बैंक में खाता एवं अन्य सरकारी सुविधाओं के लाभ लेने से सैकड़ों बच्चे वंचित थे । लेकिन अब यह समस्या दूर होगी।

आधार पंजीकरण कैम्प में उपस्थित पारहो पंचायत के मुखिया सिकंदर साव ने कहा कि यह एक आवश्यक एवं सराहनीय कदम है,क्योंकि आधार कार्ड अब आवश्यक दस्तावेज है। जो कि सभी के लिए जरूरी है। बच्चों का स्कूलों में नामांकन, छात्रवृत्ति या अन्य किसी भी योजना से जोड़ने के लिए आधार कार्ड की ही आवश्यकता पड़ती है l”

इस अवसर पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के जिला समन्वयक अरविंद कुमार ने बताया कि आज “बाल मित्र ग्राम” अंबेडकर नगर में आधार कैंप का आयोजन किया गया जिसमें कुल 50 बच्चों के आधार पंजीकरण किया गया। इसी तरह से ढाब, बंगाखलार एवं अन्य बाल मित्र ग्रामों में भी आधार पंजीकरण के कैंप का आयोजन किया जायेगा। वार्ड सदस्य शिव शंकर ठाकुर ने बच्चों की इस पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बाल पंचायत के सदस्य रिंकी कुमारी, सुमन कुमारी, रौशनी कुमारी, सौरभ कुमार, सतीश कुमार, डोमचांच प्रखंड के ओपरेटर प्रिय रंजन, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के सहायक परियोजना अधिकारी अमित कुमार, कार्यकर्ता महेश, सुबोध, आनंद, बिरेश प्रसाद एवं ग्रामीण विनोद दास, बिरेंद्र राणा, राजेश ठाकुर, विजय दास उपस्थित थे।

Top