You are here
Home > Jharkhand > कृष्णा निकेतन में मना चाचा नेहरू जयंती, चिल्ड्रन डे पर विविध कार्यक्रम आयोजित

कृष्णा निकेतन में मना चाचा नेहरू जयंती, चिल्ड्रन डे पर विविध कार्यक्रम आयोजित

झुमरी तिलैया के आश्रम रोड स्थित कृष्णा निकेतन स्कूल मे गुरुवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मोत्सव पर चिल्ड्रेन्स डे बड़े धूमधाम से मनाया गया | इस अवसर पर स्कूल के हर बच्चों के बीच आकर्षक गिफ्ट और मिठाई बांटा गया | कार्यक्रम को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया, जहाँ एक ओर UKG से कक्षा 1 तक के बच्चों के लिए स्पून रेस रखा गया वहीँ दूसरी ओर कक्षा 2 से 7th तक के बच्चों के लिए म्यूजिकल चेयर और इसी कक्षा सम्बंधित छात्राओं के लिए विशेषकर कब्बडी का आयोजन किया गया | स्पून रेस मे कक्षा 3 के प्रिंस कुमार, कक्षा 4 के रौनक कुमार, कक्षा 5 के पियूष कुमार ने गोल्ड मैडल जीता वही कक्षा 4 के विष्णु कुमार, दीपक कुमार और कक्षा 6 के प्रवीण कुमार ने सिल्वर मैडल जीता | वहीँ बालिका वर्ग के म्यूजिकल चेयर मे क्लास 3 की प्रिया कुमारी विजेता और LKG की पीहू कुमारी उपविजेता रही | इसी तरह बालक वर्ग मे कक्षा 1 के आदित्य कुमार विजेता और कक्षा 1 के कुणाल कुमार उपविजेता रहे | बालिका वर्ग के कबड्डी में सुहानी ग्रुप विजेता रही | कक्षा 8th, 9th और 10th छात्रों के बीच राहुल टीम बनाम सुजीत टीम के बीच एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, इस रोमांचक मैच में राहुल की टीम विजयी रही| प्रतियोगिता पूर्व कृष्णा निकेतन स्कूल के निदेशक नवनीत ओझा और प्रिंसिपल प्रियंका ओझा सहित स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने सर्वप्रथम पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर बच्चों को नेहरू के बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हुए कहा की जिस तरह वे बच्चों के बीच अपने प्यार को लेकर चाचा नेहरू के नाम से विख्यात थे उसी तरह हर बच्चों को उनके मार्गदर्शक शब्दों को अपने जीवन मे उतारना उनके सपने को साकार करने जैसा होगा | उन्होंने कहा की इस बाल दिवस पर हम सब को मिलकर प्रतिबद्ध होना होगा की हम अपने बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाते हुए अपने देश के शक्ति की बढ़ोतरी मे उनके योगदान को शामिल करा सकें | इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक हर्ष गुप्ता, उदय, शिवम् पाठक, शौर्य चौधरी शिक्षिका पायल चंद्रवंशी, बबिता कुमारी, आकांक्षा, रीना, स्नेहा, सुचित्रा, शीतल, वार्डन अमृता देवी सहित स्कूल के छात्र- छात्राएं मौजूद थे |

Top