You are here
Home > Jharkhand > हज़ारो बेरोजगार युवकों को रोजगार दे सकता है अबरख व पत्थर उद्योग, नीति और नियत बदलने की जरूरत-सुभाष यादव

हज़ारो बेरोजगार युवकों को रोजगार दे सकता है अबरख व पत्थर उद्योग, नीति और नियत बदलने की जरूरत-सुभाष यादव

सीएम हेमंत सोरेन से मिले राजद के वरिष्ठ नेता सुभाष यादव,जनभावनाओं से कराया अवगत

राष्ट्रीय जनता दल के चतरा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सह वरिष्ठ नेता सुभाष यादव 10 जनवरी की देर शाम सूबे के युवा मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात की है। सीएम हेमन्त सोरेन के साथ घन्टे भर चली मुलाकात में वरिष्ठ नेता सुभाष यादव ने झारखण्ड के ज्वलन्त मुद्दों पर चर्चा की। खासकर कोडरमा के अबरख और पत्थर उद्योग का जीर्णोद्धार करने का मुद्दा उठाया। श्री सुभाष यादव ने सीएम से कहा कि कोडरमा जिले में अबरख और पत्थर उद्योग हज़ारो-लाखो गरीबों से जुड़ा मुद्दा है। कोडरमा में अबरख और पत्थर उद्योग से गरीबों का घर परिवार चलता है। इस उद्योग के संचालन से ही कोडरमा की पहचान विश्व पटल पर होती है। कोडरमा जिले की अर्थव्यवस्था एक तरह से अबरख और पत्थर उद्योग पर टिकी है। पिछली सरकारों ने जनभावनाओं के विपरीत अबरख व पत्थर उद्योग को लेकर उदासीन रवैया अख्तियार कर रखा था, जिसके कारण इस क्षेत्र में बेरोजगारी चरम पर पहुंच गयी। क्रशर, पत्थर, अबरख का व्यापार लगातार गर्त में चली गयी। सूबे में राजद, जेएमएम और कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार है। इस सरकार के प्राथमिकता में झारखण्ड के आम अवाम है। झारखंडी हितों की रक्षा के लिए जल, जंगल और जमीन केवल मुद्दा नही लोककल्याण और आर्थिक संपन्नता की पहचान है। कोडरमा के धरती में खनिज संपदा वहां के लोगों के जीवन सुधार और आर्थिक संपन्नता पैदा करती है। पत्थर व अबरख उद्योग को लेकर अब नीति और नियत बदलने की जरूरत है। नीति और नियत से कोडरमा के हज़ारो लाखो गरीब बेरोजगारों को रोजगार दे सकती है। श्री सुभाष यादव ने सीएम हेमन्त सोरेन से मांग किया कि कोडरमा के बेरोजगार युवकों को रोजगार मुहैया कराने के लिए पत्थर उद्योग व अबरख व्यवसाय को नए सिरे से नीति बनाकर लागू किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि झारखण्ड के बॉर्डर पर बसा कोडरमा की सड़क काफी जर्जर हो चुकी है, खासकर ग्रामीण क्षेत्र की सड़क काफी खराब हो गयी है। उन्होंने कहा कि फोरलेन का कार्य प्रारंभ है, लेकिन आवागमन को लेकर सड़को की मरम्मती नही की जा रही। उन्होंने सीएम से कोडरमा के उत्थान और जनता जनार्दन के जीवन मरण के सवालों को शीघ्र समाधान करने की दिशा में सकारात्मक पहल करने की मांग किया। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में बोधगया के राजद विधायक कुमार सर्वजीत,पूर्व विधायक गुलाब यादव समेत राजद के कई नेता शामिल थे।

Top