You are here
Home > Jharkhand > विश्व स्तनपान दिवस पर स्तनपान सप्ताह का समापन, ख़िरसा दूध पिलाने से नवजात में बढ़ता है रोग प्रतिरोधक क्षमता!

विश्व स्तनपान दिवस पर स्तनपान सप्ताह का समापन, ख़िरसा दूध पिलाने से नवजात में बढ़ता है रोग प्रतिरोधक क्षमता!

कोडरमा।। विश्व स्थापना दिवस पर कोडरमा बाल परियोजना कार्यालय में रविवार को 1-7 अगस्त तक संचालित स्तनपान सप्ताह का समापन समारोह मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि कोडरमा प्रमुख सुषमा देवी मौजूद थे। अतिथियों के सम्मान में संध्या बर्णवाल और सुषमा देवी ने स्वागत गीत पेश किया। प्रमुख सुषमा देवी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज भी बच्चा होने के बाद स्तनपान कराने को लेकर तरह तरह की भ्रांतियां फैली हुई है। जन्म के तुरंत बाद माँ का ख़िरसा दूध पिलाने में देरी की जाती है। जबकि जन्म के बाद पहला दूध का बून्द नवजात के लिए अमृत के समान होता है।

बीडीओ रोशमा डुंगडुंग ने कहा कि माँ का पहला दूध में सभी तरह के विटामिन होते है, लेकिन जागरूकता की कमी के कारण ग्रामीण क्षेत्रो में पहला दूध बच्चो को नही पिलाया जाता। जन्म के तुरंत बाद नवजात को ख़िरसा दूध पिलाने से नवजात में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ता है, जो जीवन भर काम आता है। सीडीपीओ सविता कुमारी वर्मा ने कहा कि जन्म के तुरंत बाद बच्चे को दुध अवश्य पिलाना चाहिए। सरकार ने रूढ़िवादी परम्पराओं को छोड़ कर वैज्ञानिक सोच बढ़ाने के लिए कई तरह की जागरूकता अभियान चला रही है। सरकार सामाजिक और रूढ़िवादी भ्रांतियों को अकेले दूर नही कर सकती। इसमें जनता और खासकर महिलाओं को मिलकर काम करना होगा।

संचालन प्रखण्ड समन्वयक पप्पू यादव ने किया। कार्यक्रम में राजीव कुमार, स्वेता कुमारी, पूनम कुमारी, संतोषी देवी, सुषमा देवी, शीला देवी, रानी कुमारी, संध्या देवी, उषा कुमारी, पूनम देवी, रामदुलारी आदि मौजूद थे।

Top