You are here
Home > Jharkhand > बोकारो बना राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का विजेता,डीएवी हजारीबाग दूसरे और देवघर तीसरे स्थान पर

बोकारो बना राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का विजेता,डीएवी हजारीबाग दूसरे और देवघर तीसरे स्थान पर


झुमरी तिलैया। भारत विकास परिषद के द्वारा प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता चेतना के स्वर का आयोजन रविवार को रोटरी भवन में किया गया। इसमें डीएवी हजारीबाग शाखा, सरस्वती विद्या मंदिर गिरिडीह, डीएवी कोडरमा, डीएवी देवघर शाखा, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद और गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल बोकारो के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी रूपा सामंता, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉक्टर अजीत सिंह और डॉक्टर अभिषेक कुमार थे। अतिथियों के अलावा प्रांतीय महासचिव रामप्रवेश पांडेय, शाखा अध्यक्ष प्रो. वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रांतीय संगठन सचिव संतोष शर्मा, कार्यक्रम संयोजक कैलाश राणा, प्रांतीय ग्रामीण विकास संयोजक छोटेलाल पांडेय, प्रांतीय महिला बालिका बाल विकास संयोजिका जूही दास गुप्ता, डीवीसी प्लस टू स्कूल के शिक्षक राजेश सिंह और विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल के निदेशक अनिल गुप्ता ने संयुक्त रूप से भारत माता और स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के सामने दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम का संचालन आदर्श मिडिल स्कूल के हेड मास्टर अश्वनी कुमार तिवारी ने किया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका डॉ भूपेंद्र ठाकुर, संजीत भारती, राजीव रंजन चक्रवर्ती ने निभाई। प्रतियोगिता में गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल बोकारो को प्रथम, डीएवी पब्लिक स्कूल हजारीबाग को द्वितीय और डीएवी पब्लिक स्कूल देवघर को तृतीय स्थान मिला। अतिथियों ने विजेताओं को बारी-बारी से मंच पर बुलाकर शील्ड और सर्टिफिकेट प्रदान किया। इस मौके पर देवघर शाखा के अध्यक्ष आलोक मलिक, वित्त सचिव रणजीत वर्णवाल, नारायण सिंह, अरुण सेठ, भारत विकास परिषद के कोडरमा शाखा के संरक्षक सुरेश जैन, पूर्व अध्यक्ष सरयू चंद्र शर्मा, डीएवी हजारीबाग के विक्की दुबे, डीएवी झुमरी तिलैया के धर्मेंद्र पाठक, चांदनी दुबे, गिरिडीह सरस्वती विद्या मंदिर के मनीष कुमार पाठक, विपिन सहाय, विक्रमशिला विद्यापीठ के निदेशक निशांत कुमार समेत विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि और प्रतिभागी मौजूद थे।

Top