You are here
Home > Jharkhand > “बिनोद दिवाना” पत्नी संग स्लम एरिया में 200 घरों तक पहुंचा रहे राशन,

“बिनोद दिवाना” पत्नी संग स्लम एरिया में 200 घरों तक पहुंचा रहे राशन,

झुमरीतिलैया। झुमरीतिलैया के स्लम एरिया के 200 घरों में डोर टू डोर राशन पहुंचा रहे है समाजसेवी बिनोद दीवाना उर्फ प्रमोद कुमार और उनकी पत्नी रीना देवी। देशभर में 21 दिनों का लॉक डाउन है, ऐसे में गरीब-बेसहारा लोगों के दो वक्त के निवाले पर आफत बन आयी है। हालांकि सरकार ने किसी को भूखे नही रहने को लेकर खाना व राशन जगह-जगह मुहैया करा रही है। कोडरमा पुलिस ने भी पुलिसिंग रसोई संचालित कर रही है। कई सामाजिक संगठनों ने भी भूखे को खाना उपलब्ध कराने के लिए कार्य कर रही है। इधर झुमरीतिलैया नगरपरिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 27 के स्लम एरिया अंबेडकर नगर में ज्यादातर रोज कमाने खाने वाले लोग गुजर बसर करते है। लॉक डाउन के कारण इस बस्ती में रहने वाले लोग राशन की घोर किल्लत से सामना कर रहें है। ऐसे में बजरंग नगर के समाजसेवी युवा दंपति परिवार घर घर जाकर राशन मुहैया करा रहे है। राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिन का पालन सख्ती से करने की अपील कर रहें है। समाजसेवी बिनोद दीवाना उर्फ प्रमोद कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर 27 के अंबेडकर नगर में सैंकड़ो की तादाद में गरीब व असहाय लोग रहते है। 200 घरों में वैश्विक महामारी को देखते हुए इंसानियत के नाते डोर टू डोर जाकर राशन पहुंचाया जा रहा। इसमे उनकी पत्नी रीना देवी भी बढ़चढ़कर मदद कर रही है।

Top