You are here
Home > Crime > बिहार से चोरी हुआ था बाइक,8 महीने से कोडरमा स्टेशन पार्किंग में फांक रहा था धूल,नकली लगा था नंबर प्लेट

बिहार से चोरी हुआ था बाइक,8 महीने से कोडरमा स्टेशन पार्किंग में फांक रहा था धूल,नकली लगा था नंबर प्लेट

बाइक स्वामी को बाइक सौंपते आरपीएफ प्रभारी

कोडरमा।। बिहार के पूर्णिया से चोरी हुई पल्सर बाइक आखिरकार 8 महीने बाद कोडरमा स्टेशन के पार्किंग से बरामद हो गयी। चोरी की बाइक पार्किंग में पिछले 8 महीने से धूल फांक रही थी। हैरानी करने वाली बात है कि चोरी हुई बाइक स्टेशन परिसर में पड़ी रही,लेकिन पिछले 8 महीने से धूल फांक रही खड़ी बाइक के बारे में रेल पुलिस को भनक तक नही लगी। मामले का खुलासा तब हुआ, जब पार्किंग एजेंट ने आरपीएफ को 8 महीने से एक बाइक खड़ी रहने की बात बताई। इधर आरपीएफ ने धूल फांक रही बाइक के नंबर प्लेट से जांच शुरू किया तो, नंबर गिरिडीह का निकला। लेकिन जब उक्त वाहन नंबर के व्यक्ति से संपर्क किया गया तो, उसने अपना बाइक घर पर होने की बात कही। जिसके बाद आरपीएफ ने फर्जी नंबर प्लेट की जगह चेचिस नंबर से पड़ताल आगे बढ़ाया। चेचिस नंबर के आधार पर बाइक पूर्णिया ,बिहार के हिमांशु शेखर का निकला। हिमांशु ने आरपीएफ को घर के सामने से 13 नवंबर 2020 को बाइक चोरी होने की बात बताई। चोरी के मामले में हिमांशु ने कसबा थाना, जिला-पूर्णिया में 155/20 मामला दर्ज होने की भी जानकारी दी। आरपीएफ ने बाइक की पहचान के लिए हिमांशु को कोडरमा बुलाया। हिमांशु ने अपनी बाइक की पहचान की, जिसके बाद आरपीएफ ने बाइक के कागजात की सत्यापन के बाद बाइक स्वामी को सौंप दी। अब सवाल उठता है कि कोडरमा स्टेशन पर बिहार से चोरी हुई बाइक फर्जी नंबर प्लेट लगाकर 8 महीने तक खड़ी रही, तो इसकी भनक रेल पुलिस को क्यो नही हुई ?

Top