You are here
Home > Jharkhand > “भावी भारत” KOVID-19 जागरूकता कैंपेन में सीपीएस की छात्रा आयत तौफ़ीक़ सम्मानित

“भावी भारत” KOVID-19 जागरूकता कैंपेन में सीपीएस की छात्रा आयत तौफ़ीक़ सम्मानित


कोडरमा :- असनाबाद स्थित चाईल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल कक्षा प्रथम में पढ़ने वाली छात्रा आयत तौफीक भावी भारत कोविड-19 जागरूकता कैंपेन सूरत (गुजरात) द्वारा प्रतियोगिता में सम्मानित फी गईं है। इस प्रतियोगिता में कन्याकुमारी से कश्मीर तक के कई राज्यों के बच्चों को बेहतर जागरूकता थीम के लिए “भावी भारत” के सम्मान से सम्मानित किया किया गया है। जिसमें आयत ने अपनी वीडियो के जरिए लॉकडाउन की अवधि के पश्चात नियमित रूप से नियमों का पालन करने हेतु कोरोना वायरस कोविड-19 से जागरूकता के लिए विशेष ध्यान रखने की जानकारी दी थी। आयत ने कोविड-19 महामारी के वित्तीय संकट से गुजरने और इस वायरस से अपने देश, देशवासियों, परिवार एवं स्वयं की सुरक्षा को लेेकर अपनी अभिव्यक्ति जाहिर किया था। लॉकडाउन में घर में रहना- अनावश्यक कार्य हेतु घर से बाहर न निकलना और अत्यधिक समय गृह कार्य में बिताना।हाथों को साफ रखना- अपने हाथों को नियमित रूप से लगभग 20 सेकंड तक हैंड वॉश कर साफ रखना ।

  • टिशू पेपर का इस्तेमाल करना- हैंड वॉश करने के पश्चात टिशू पेपर या साफ कपड़े का इस्तेमाल करना
  • डस्टबिन का उपयोग करना- हाथ साफ करने के बाद टिशू पेपर,रैप्पर, गंदे अन्य खाद्य पदार्थ को यहाँ-वहाँ न फेंक कर डस्टबिन में डालना
  • मास्क का उपयोग करना- घरों से बाहर जाते समय अपनी सुरक्षा के लिए प्रतिदिन प्रत्येक समय मास्क का उपयोग करना
  • सैनिटाइजर का प्रयोग करना- घर से बाहर निकलते एवं वापस आते समय साथ ही साथ किसी भी वस्तु को छूते समय हमेशा सैनिटाइजर का प्रयोग करना इसे उपयोग करने के बाद यह भी ध्यान में रखना किसी भी वैसे स्थान जहां पर आग जल रही हो वहाँ आना-जाना न करना
  • सीपीएस विद्यालय परिवार एवं प्रबंधक तौफीक हुसैन ने प्रतियोगिता के आयोजक श्री वसिस्थ विद्यालय,सुनीता जुनेजा नंदवानी सूरत (गुजरात)और #भाविभारत की पूरी टीम कों हार्दिक धन्यवाद दिया।
    साथ ही साथ विद्यालय की छात्रा आयत और उसके परिजनों कों बधाई देते हुए कहा ये सम्मान विद्यालय के लिए ही नहीं बल्कि जिला कोडरमा और झारखण्ड राज्य के लिए गर्व की बात हैं उन्होंने कोविद 19 से बचाव के लिए संदेश दिया –
    “कोरोना से जीते जंग
    घर पर रहे सुरक्षित रहें”!
Top