You are here
Home > Jharkhand > महिलाओ की स्थिति और कार्य को लेकर BGVS ने किया संवाद कार्यशाला का आयोजन

महिलाओ की स्थिति और कार्य को लेकर BGVS ने किया संवाद कार्यशाला का आयोजन

कोडरमा। ज्ञान विज्ञान समिति कोडरमा द्वारा 31 जनवरी को झुमरी तिलैया में महिलाओं की वर्तमान स्थिति और कार्य को लेकर एक दिवसीय संवाद का आयोजन किया गया। संवाद का उद्घाटन करते हुए जिला अध्यक्ष और जाने-माने शिक्षाविद राम रतन अवध्या ने समाज के विकास में महिलाओं की भूमिका ,आज के दिन महिलाओं की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं को संगठित होते हुए शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार की दिशा में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किए। संवाद को आगे बढ़ाते हुए अनिता कुमारी ने महिलाओं के विकास में शिक्षा की भूमिका और वर्तमान शिक्षा नीति का महिलाओं के ऊपर पड़ने वाले असर पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी को समान और मुफ्त शिक्षा के लिए संगठित होने का आह्वान किए ।

महिला स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए पिंकी कुमारी ने महिलाओं को एसएचजी का इस्तेमाल कर स्वरोजगार की दिशा में उचित कदम उठाने का आह्वान की ।संवाद को संबोधित करते हुए झारखंड ग्रामीण बैंक झुमरीतिलैया के शाखा प्रबंधक चंदन कुमार वर्मा स्वयं सहायता समूह के लिए बैंकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बैंक के कर्ज का उचित उपयोग एवं ससमय भुगतान के बारे में विस्तार से बताएं ।समूह का एन पी ए हो जाना समूह का सही तरीके से संचालन नहीं होने का घोतक है ,सभी स्वयं सहायता समूह को फिर से पुनर्जीवित करते हुए बैंक के साथ अच्छा रिश्ता और लेन देन करने का आह्वान किए। उन्होंने अच्छे समूह को दुसरे समूहों को प्रेरित करने का जिम्मेवारी दिए ।स्थिति मे सुधार होनपर अच्छे समुहों को पुनः कर्ज दिलाने का भरोसा दिलाया ।नाबार्ड के डीडीएम हरिदत्त पोद्दार स्वयं सहायता समूह के कार्य प्रणाली और स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण के लिए नाबार्ड के द्वारा सहयोग का आश्वासन दिए। संवाद को संबोधित करते हुए असीम सरकार ने एस एच जी का नियमित देख देख तथा स्वरोजगार के लिए होने वाले प्रशिक्षण लेने के बाद आय बृद्धि गतिविधि संचालित करने का आह्वान किया। उन्होंने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिला शिक्षा स्वास्थ्य इत्यादि के क्षेत्र में भी कार्य करने के लिए आह्वान किए। उन्होंने जिले की गिरती लिंगानुपात पर चिंता व्यक्त करते हुए इस दिशा में कार्य करने के लिए भी महिलाओं को प्रेरित किया ।ज्ञान विज्ञान समिति के महेंद्र पुरी ने झुमरी तिलैया क्षेत्र में चल रहे स्वयं सहायता समूह की स्थिति पर प्रकाश डाला ।अंत में सर्वसम्मति से 21 सदस्यीय समता ज्ञान विज्ञान समिति का गठन किया गया ।जिसमें अनिता कुमारी पिंकी कुमारी नेहा कुमारी महिमा पांडे बबीता देवी सरिता सिन्हा रेखा देवी रिंकू देवी कौशर परवीन सुषमा देवी रेखा देवी जसोदा देवी मंजू देवी सोनिया देवी संध्या देवी आएशा खातून उर्मिला देवी आदि को को लेकर समता ज्ञान विज्ञान समिति कोडरमा प्रखंड इकाई का गठन किया गया। अंत में जिलाध्यक्ष राम रतन अवध्या के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ संवाद का समापन की गई ।संवाद में कोडरमा प्रखण्ड के कुल 87 महिलाएं भाग ली।

Top