You are here
Home > Koderma > मुर्शिदाबाद ट्रिपल मर्डर मामले के विरोध में बजरंग दल नें निकाला आक्रोश यात्रा,डीडीसी को ज्ञापन सौंपा

मुर्शिदाबाद ट्रिपल मर्डर मामले के विरोध में बजरंग दल नें निकाला आक्रोश यात्रा,डीडीसी को ज्ञापन सौंपा

कोडरमा। बजरंग दल नें राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत कोडरमा जिले में आक्रोश यात्रा निकाली। आक्रोश यात्रा कार्यक्रम कोडरमा दीपक होटल के पास से प्रारंभ होकर समाहरणालय तक किया गया। बंगाल में हो रही हत्या के खिलाफ ममता बनर्जी होश में आओ,पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करो समेत बंगाल सरकार बिरोधी नारेबाजी की गई। आक्रोश यात्रा समाहरणालय पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई । सभा की अध्यक्षता जिला सह मंत्री राम नरेश चैधरी एवं संचालन बजरंग दल जिला संयोजक प्रवीण चंद्रा ने किया। सभा को हज़ारीबाग विभाग मंत्री मनोज चंद्रवंशी,विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री राम नरेश चैधरी,अनिल सिंह,पवन कुमार गोस्वामी, गोपाल कुमार गुतुल,राजेश कुमार सिंह, विनोद कुमार यादव नें संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा की पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बंधु प्रकाश पाल,उनकी गर्भवती धर्मपत्नी व 8 वर्षीय बेटे की जधन्य तरीके से हत्या कर दी गई। इस घटना से सम्पूर्ण राष्ट्र का समाज आहत हुआ है। साथ ही कहा की बंगाल आतंक का पर्याय बन गया है। बांगलादेशी घुसपैठियों की अत्यधिक संख्या के कारण उनके वोटो की लालची ममता सरकार असवैधानिक दुष्कृत्यों की अनदेखी कर रही है। बजरंग दल नें देशव्यापी प्रदर्शन कार्यक्रम के जरिए महामहिम राष्ट्रपति के नाम 5 सूत्री मांग पत्र डीडीसी को सौंपा। मांगों में पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने,बंधु प्रकाश पाल व परिवार हत्याकांड की सीबीआई जाँच करवाकर हत्यारों को मृत्युदंड देने,पश्चिम बंगाल में एनआरसी करने आदि प्रमुख मंाग है। आक्रोश यात्रा में जिला सह मंत्री संजय तरवे, बजरंग दल जिला मिलन प्रमुख महेश वर्मा, सेवा प्रमुख संजय कुमार, जिला सहसंयोजक अविनाश कुमार, जिला सह संयोजक राजेश राज,संध्या आँचल, मुकेश पांडे,पप्पू साहू,राजेंद्र राज मेहता,लखन राणा,चंदन पांडे,विकास सिंह, दीपक चैधरी,दीपक शर्मा, टिंकू श्रीवास्तव,दिलीप पांडे,राकेश सिन्हा,हीरो पांडे,सोनू पांडे,रंजीत गुप्ता रावण,मनोज कुमार,भाजपा मीडिया प्रभारी सुदेश मोदी, जिला अध्यक्ष रामचन्द्र सिंह,आर्यन राज,सतीश वर्णवाल, नीरज सिंह, अजीत कुमार,लाल यादव,बादल सिंह,श्याम सुंदर यादव समेत कई लोग उपस्थित थे।

Top