You are here
Home > Jharkhand > सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मनाया गया बाबू कुँवर सिंह विजयोत्सव, तीन दिनों का दिया राशन

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मनाया गया बाबू कुँवर सिंह विजयोत्सव, तीन दिनों का दिया राशन


झुमरीतिलैया। कोरोना संक्रमण व देश में चल रहे लॉक डाउन को ध्यान में रखते हुए क्षत्रिय समाज के द्वारा बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह सादगी भरे माहौल में सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करते हुए मनाया गया। इस अवसर पर क्षत्रिय समाज के लोगों ने सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया।

तत्पश्चात वहां उपस्थित समाज के वरिष्ठ व शहर के मशहूर चिकित्सक डॉ. हरिदर्शन सिंह व समाज के अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा बाबू वीर कुंवर सिंह को तिलक लगाकर माल्यार्पण किया गया। वहीं इस अवसर पर सोशल डिस्टेन्सिंग का पूरा ख्याल रखा गया। मौके पर उपस्थित प्रो. अजय प्रताप सिंह ने कहा कि देश और मानव हित को देखते हुए क्षत्रिय समाज के द्वारा एक आदर्श पेश किया जा रहा है। इन सब को ध्यान में रखते हुए हमारे समाज ने बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव को सादगी भरे माहौल में सोशल डिस्टेन्सिंग को ध्यान में रखते हुए मनाने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम के पश्चात वहां उपस्थित लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गईं। वहीं इस पावन अवसर पर समाज की ओर से तिलैया थाना द्वारा संचालित सामुदायिक किचन जहां गरीब व असहायों को भोजन कराया जाता है उन्हें भोजन की व्यवस्था कर तिलैया थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर को सौंपा गया। वहीं समाज के अनुराग सिंह व नीलू सिंह ने कहा कि समाज के द्वारा आने वाले 3 दिनों तक सामुदायिक रसोई में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज सहाय व कांग्रेस के आशीष पांडेय द्वारा भी वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर उमेश सिंह, देव श्रृंगार सिंह, राम प्रताप सिंह, प्रो. राजेश सिंह, उदय सिंह, रितेश सिंह, क्रांति सिंह, चंदन सिंह, कन्हैया सिंह, बिट्टू सिंह, सोनू सिंह, राहुल सिंह, लखन सिंह, अंकित सिंह, निशात सिंह, सन्नी सिंह, संजय सिंह, प्रवीण शंकर सिंह, मनोज सिंह, पीयूष सिंह, आकाश सिंह, नवलेश सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

Top